फिल्म सोशल मीडिया रिव्यू: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भूलैया 3' की हालत खराब करने रिलीज हुई 'कंगुवा', जाने कैसे हैं फिल्म के सोशल मीडिया रिव्यू

सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 की हालत खराब करने रिलीज हुई कंगुवा, जाने कैसे हैं फिल्म के सोशल मीडिया रिव्यू
  • रिलीज हुई सूर्या की फिल्म 'कंगुवा'
  • जाने कैसे हैं फिल्म के सोशल मीडिया रिव्यू
  • 'सिंघम अगेन' और 'भूल भूलैया 3' को छोड़ेगी पीछे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूर्या की एक्शन ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था। ऐसे में सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ पहुंच रही है। जहां अब तक बॉक्स ऑफिस पर अजय देवग की फिल्म 'सिंघम अगेन' और कार्तिक की फिल्म 'भूल भूलैया 3' राज कर रही थी वहीं अब इस फिल्मों के धूल चटाने सूर्या-बॉबी की फिल्म 'कंगुवा' आ गई है। फिल्म को मिल रहे शुरुआती रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म धमाल मचाने वाली है। दरअसल सोशल मीडिया पर 'कंगुवा' को लेकर लोगों ने अपना रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े -बाल दिवस पर ‘मासूम’ की उर्मिला मातोंडकर की सलाह- अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखें

कंगुवा को फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

अर्ली मॉर्निंग फिल्म के सबी शोज हाउसफुल देखे गए। वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है। ऑडियंस की तरफ से 'कंगुवा' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग से लेकर इसके वीएफएक्स की भी खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा है, “ अभी कंगुवा देखी - क्या शानदार राइड है! सीन्स, एक्शन और कहानी कहने का तरीका बिल्कुल टॉप पर है. उस इंटरवल ब्लॉक ने मुझे अपनी सीट के किनारे पर खड़ा कर दिया था! अगर आप एंटरटेनिंग, अच्छी तरह से बनाए गए सिनेमा के फैंस हैं, तो इसे जरूर देखें। टीम को बधाई!

यह भी पढ़े -सलमान खान का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से कोई संबंध नहीं अभिनेता के प्रतिनिधि

साल की बिग बजट फिल्म कंगुवा

'कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ यह 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। फिल्म को कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है।

यह भी पढ़े -अविनाश तिवारी ने बताया कैसी थी ‘बबली बाउंसर’ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ पहली मुलाकात

Created On :   14 Nov 2024 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story