दिल्ली गणेश निधन: तमिल के मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश ने 80 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, 400 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

तमिल के मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश ने 80 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, 400 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
  • एक्टर दिल्ली गणेश ने 80 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
  • 400 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दिल्ली गणेश ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि,एक्टर काफी समय से बीमार थे जिसके बाद 9 नवंबर, 2024 शनिवार को 80 साल की उम्र निधन हो गया। उनके बेटे महादेवन ने उनके निधन की जानकारी दी है। इस खबर को सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। एक्टर का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। बता दें कि दिल्ली गणेश ने अपने फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।

यह भी पढ़े -बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के लिए उनकी सहेलियां अहम

बेटे ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

दिल्ली गणेश के बेटे महादेवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'हमें ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे पिता जी दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है।


कमल हासन की फिल्म थी दिल्ली गणेश की आखिरी फिल्म

दिवंगत एक्टर दिल्ली गणेश ने साल 1976 में आई बालाचंदर की फिल्म 'पट्टिना प्रवेशम' से अपना फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम की 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। नायकन, माइकल मधाना काम राजन, सिंधु भैरवी, इरुवर जैसी कई फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब तारीफ हुई। वे आखिरी बार कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आए थे।

यह भी पढ़े -'ब्रेक ऑफ डॉन' के ग्रैमी में नामांकन से रिकी केज खुश

भारतीय वायु सेना में भी दी सेवा

दिल्ली गणेश दिल्ली के रहने वाले थे और उनका ये नाम डायरेक्टर बालाचंदर ने रखा था। एक्टर दिल्ली की एक थिएटर मंडली, दक्षिण भारत नाटक सभा के मेंबर थे। उन्होंने एक दशक तक भारतीय वायु सेना में सेवा की।

यह भी पढ़े -लेसिया डियाक की ‘डैड्स लुलबी’ का 2024 के धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एशिया प्रीमियर होगा

Created On :   10 Nov 2024 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story