इमरजेंसी विवाद: फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंजाब में हुआ विरोध प्रदर्शन, PVR के 80 थिएटरों ने शो रोका, फिल्म बैन की मांग तेज

फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंजाब में हुआ विरोध प्रदर्शन, PVR के 80 थिएटरों ने शो रोका, फिल्म बैन की मांग तेज
  • फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंजाब में हुआ विरोध प्रदर्शन
  • PVR के 80 थिएटरों ने शो रोका
  • फिल्म बैन की मांग तेज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर एवं हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत की फिल्म फाइनील आज 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म इमरजेंसी 1975 से लेकर 1977 तक देश में लगे आपातकाल पर आधारित है जिसमें कंगना में दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म देश के सेंसिटिव टॉपिक पर बनी हुई है ऐसे में ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में घिरी हुई थी। वहीं कंगना की काफी जद्दोजदह के बाद फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है। लेकिन पंजाब में फिल्म को लेकर विवाद शुरु हो गया है। पंजाब में सिख संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं। अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और मोहाली में थिएटर्स के बाहर सिख संगठनों के सदस्य काले झंडे लेकर विरोध कर रहे हैं। फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है।

80 थिएटरों ने शो रोके

मृतसर, जालंधर, लुधियाना और मोहाली में थिएटर्स के बाहर सिख संगठनों के सदस्य काले झंडे लेकर विरोध कर रहे हैं। यहां पुलिस तैनात है। फिलहाल किसी भी थिएटर में फिल्म दिखाई नहीं जा रही है। सभी शो रोक दिए गए हैं। PVR के 70 से 80 थिएटरों पर ये फिल्म दिखाई जानी थी, विरोध के बाद इन थिएटरों पर फिल्म लगी ही नहीं।लॉ स्टूडेंट सफल हरप्रीत सिंह की तरफ से कंगन को कानूनी नोटिस भेजा गया है। जिसमें 5 दिन में पूरे पंजाब व सिख कम्युनिटी से माफी मांगने की मांग की है। अगर वे लीगल नोटिस का जवाब नहीं देतीं, तो इस मामले में कानून का सहारा लेंगे।


फिल्म पर लगे ये आरोप

दरअसल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ और सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार को पंजाब CM भगवंत मान को लेटर भी लिखा था। धामी का आरोप है, फिल्म में सिखों के बलिदान और योगदान को नजरअंदाज किया गया। उन्हें नकारात्मक रोशनी में दिखाया गया। सिखों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पंजाब में फिल्म रिलीज रोकी जाए।

बांग्लादेश में बैन हो चुकी फिल्म

फिल्म के पहले रिलीज किए गए ट्रेलर में पंजाब के आतंकवाद के दौर के साथ-साथ बांग्लादेश की आजादी के दौर को भी दिखाया गया था। जिसके चलते ये फिल्म बांग्लादेश में बैन हो चुकी है। फिल्म को क्रिटक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं इसके बावजूद इस विवाद का पूरा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ सकता है।

Created On :   17 Jan 2025 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story