Chhaava Release: छावा देखकर पत्नी कैटरीना कैफ ने क्यों बोला विक्की कौशल को 'गिरगिट'? जानें क्या है पूरी बात

छावा देखकर पत्नी कैटरीना कैफ ने क्यों बोला विक्की कौशल को गिरगिट? जानें क्या है पूरी बात
  • छावा हुई आज थिएटर्स में रिलीज
  • कैटरीना कैफ ने देखी फिल्म छावा
  • जमकर करी विक्की कौशल की तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ आज यानी कि 14 फरवरी को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों को काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। इसी बीच एक्टर की वाइफ कैटरीना कैफ ने भी फिल्म देखी है। जिसको लेकर अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है और उन्होंने पोस्ट में अपने पति की काफी ज्यादा तारीफ की है।

कैटरीना ने देखी 'छावा'

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है और शेयर करते हुए उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'क्या सिनेमाई अनुभव है और छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करना कितना महत्वपूर्ण काम है। सभी ने इस अविश्वसनीय कहानी को सबसे शानदार तरीके से बताया है।'

कैटरीना ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

कैटरीना ने पोस्ट में आगे लिखा है कि, ‘मैं तो हैरान हूं। फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको दंग कर देंगे। मेरे पास शब्द नहीं हैं। विक्की आप जब स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट में, जो तीव्रता आप स्क्रीन पर लाते हैं, आप गिरगिट की तरह होते हैं जिस तरह से आप अपने किरदारों में बदल जाते हैं, सहज और सरल, मुझे आप पर और आपकी प्रतिभा पर बहुत गर्व है। पूरी कास्ट अद्भुत है। ये बड़े पर्दे के लिए एक फिल्म है। इसलिए पूरी टीम को इस पर गर्व है।'

Created On :   14 Feb 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story