Chhava Box Office Collection: रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद 'छावा' ने तोड़े देश की 7 फिल्मों के रिकॉर्ड, 2025 की पहली हिट फिल्म

रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद छावा ने तोड़े देश की 7 फिल्मों के रिकॉर्ड, 2025 की पहली हिट फिल्म
  • विक्की कौशल की फिल्म छावा हुई रिलीज
  • बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया बवाल
  • 2025 की सभी फिल्मों को किया पीछे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म छावा आज यानी 14 फरवरी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का वेट काफी ज्यादा लोग कर रहे थे। साथ ही जो फैंस अब तक नहीं देख पाए हैं उनकी इच्छा भी बढ़ गई है। क्योंकि फिल्म को ज्यादातर रिव्यूअर्स ने बहुत ही ज्यादा अच्छा बताया है। इसकी वजह से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में भी काफी ज्यादा शानदार साबित हुई है। बता दें, बॉलीवुड की अब तक जितनी भी फिल्म रिलीज हुई हैं वो सारी ही फ्लॉप हुई हैं। ऐसे में छावा का ओपनिंग डे कलेक्शन देख के ही लग रहा है कि बॉलीवुड की ये मूवी इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।

ओपनिंग डे कलेक्शन कितना?

लक्षमण उतेरकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है। इस फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं, और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है। सैक्निल्क पर उपलब्ध आज शाम तक के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने अब तक करीब 15.51 करोड़ रुपए तक कमा लिए हैं। बता दें, ये फाइनल आंकड़ें नहीं हैं, इसमें बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

7 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

इस साल की शुरू होते ही इमरजेंसी, आजाद रिलीज हई थी। जिनकी पहले दिन की ओपनिंग 2.5 करोड़ और 1.5 करोड़ रही थी। इसके बाद स्काई फोर्स का ओपनिंग डे कलेक्शन 12.25 करोड़ रहा और देवा का 5.5 करोड़ रहा था। वहीं, लवयापा और बैडऐस रविकुमार के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो ये 1.25 करोड़ और 2.75 करोड़ रहा। इसके अलावा साउथ में नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल ने भी ओपनिंग डे पर 11.5 करोड़ कमाए। अब इन सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को देखने से ये साफ पता चलता है कि छावा ने रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इन सबको पीछे कर दिया है। विक्की कौशल की फिल्म छावा की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 17.89 करोड़ की कमाई पहले ही कर चुकी थी।

Created On :   14 Feb 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story