अपकमिंग फिल्म: जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' पर चली सेंसर बोर्ड की केंची, ऐड होगा खास डिस्कलेमर, इन सीन पर भी लगा कट

- जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' पर चली सेंसर बोर्ड की केंची
- ऐड होगा खास डिस्कलेमर
- इन सीन पर भी लगा कट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म 'वेदा' के बाद एक बार फिर जॉन अब्राहम बड़े पर्दे पर नए अवतार में वापसी कर रहे हैं। जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' सुर्खियों में है। फिल्म 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है फिल्म सत्य घटना पर अधारित है और इसमें कई सेंसटिव टोपिक को दिखाया गया है। ऐसे नें रिलीज से पहेल फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है वैसे तो सीबीएफसी से जॉन अब्राहम की फिल्म का सर्टिफिकेशन क्लियर कर दिया है लेकिन मेकर्स को 'द डिप्लोमैट' में कुछ अहम बदलाव करने होंगे। फिल्म के साथ डिस्कलेमर एड होगा वहीं कुछ सीन को भी कट करने को कहा गया है।
फिल्म 'द डिप्लोमैट' को मिला सर्टिफिकेट
खबरों के मुताबिक जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। लेकिन इसके साथ ही बोर्ड ने फिल्म में एक खास डिस्कलेमर ऐड करने का आदेश दिया है। इस डिस्कलेमर में पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने का सपोर्ट करने वाला एक नोट मेंशन होगा। इसके अलावा फिल्म का एक सीन भी छोटा किया गया है।
'ये देखते हुए कि फिल्म इंटरनेशनल डिप्लोमैसी पर बेस्ड है, एक सीन और एक ऑडियो डिस्कलेमर जोड़ा गया था ताकि इस बात पर जोर दिया जा सके कि मेन सब्जेक्ट भले ही एक सच्ची घटना से इंस्पायरड हो, लेकिन भू-राजनीतिक तनावों का इसका चित्रण ड्रामैटिक है और ये भारत सरकार के रुख को नहीं दर्शाता है। फिल्म पाकिस्तान में सेट है। इस पहलू को उजागर करना अहम था क्योंकि दोनों देशों का रिश्ता एक नाजुक मामला है।
फिल्म में छोटा हुआ ये सीन
खबरों की मानें तो सीबीएफसी ने 'द डिप्लोमैट' में कई असली नामों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी है, जिसमें सादिया खतीब के किरदार का नाम अहमद के नाम पर रखा गया है। सूत्र ने कहा- 'मेकर्स ने जरूरी डॉक्यूमेंट पेश करने के बाद सुषमा स्वराज (फॉर्मर विदेश मंत्री), जेपी सिंह और प्रशांत जाधव के नामों का इस्तेमाल कुछ हिस्सों में किया है। एक लड़का एक महिला की हत्या करता है, इस सीन को छोटा कर दिया गया है और एक अपशब्द को म्यूट कर दिया गया है।'
Created On :   11 March 2025 2:25 PM IST