आईफा 2025: आईफा के प्री इवेंट में पहुंचे सेलेब्स, ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लगे किंग खान तो शॉर्ट स्कर्ट में नोरा फतेही ने चुरा ली लाइमलाइट

आईफा के प्री इवेंट में पहुंचे सेलेब्स, ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लगे किंग खान तो शॉर्ट स्कर्ट में नोरा फतेही ने चुरा ली लाइमलाइट
  • आईफा के प्री इवेंट में पहुंचे सेलेब्स
  • ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लगे किंग खान
  • शॉर्ट स्कर्ट में नोरा फतेही ने चुरा ली लाइमलाइट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईफा अवॉर्ड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर अवॉर्ड शो में से एक हैं इस फंक्शन में हर साल पूरा बॉलीवुड भाग लेता है। वहीं शुक्रवार को मुंबई में आयोजित IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। इवेंट में शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन ने जयपुर में होने वाले आईफा के अपकमिंग एडिशन के बारे में अपनी एक्साइटमेंट शेयर की इस दौरान दोनों एक्टर खूब मस्ती करते नजर आए। वहीं नोरा ने भी हमेशा की तरह आपने शानदार लुक से पूरी लाइमलाइट चुरा ली। वहीं अब इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

आईफा 2025 की प्रेस मीट में कार्तिक आर्यन सूट बूट में काफी जंच रहे थे। इवेंट में कार्तिक आर्यन व्हाइट क्रिस्प शर्ट, ब्लू टाई और ब्लेज़र के साथ ट्राउजर पेयर कर स्टाइल में पहुंचे थे। भूल भुलैया 3 एक्टर ने इस दौरान पैप्स के लिए जमकर पोज दिए। वहीं इस दौरान कार्तिक शाहरुख खान के साथ बात करते भी नजर आए। किंग खान ने कार्तिक को कुछ लाइन उनके साथ बोलने के लिए कहा शाहरुख ने कहा “पधारो म्हारे आईफा। पधारो म्हारे देस राजस्थान खम्मा घनी।”

वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने नेचुरल चार्म और करिश्मे से सारी महफिल लूट ली। किंग खान ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे। इवेंट में शाहरुख खान ब्लैक ट्राउजर के साथ क्रिस्प ब्लैक शर्ट पहने हुए काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने अपने आउटफिट को ब्लैक ब्लेज़र के साथ कंप्लीट किया था। वहीं इवेंट में शाहरुख खान खूब मस्ती करते नजर आए। किंग खान ने वहां मौजूद राजस्थानी फोक डांसर्स के साथ खूब मस्ती की।

इवेंट में नौरा भी सारी लाइमलाइट बटोरती नजर आईं। नोरा शॉर्ट ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही थीं। नोरा ने ब्लैक टॉप के साथ ब्राउन ब्लेजर और शॉर्ट स्कर्ट में स्टाइलिश लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल किया हुआ था। उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग्स के साथ ब्लैक हिल्स पहनी हुई थीं।

IIFA के बारे में बात करते हुए, शाहरुख खान ने कहा, "मेरी कुछ सबसे अनमोल यादें IIFA की यात्रा में बुनी गई हैं और राजस्थान के प्यारे शहर जयपुर में इसकी सिल्वर जुबली मनाना किसी मैजिक से कम नहीं है।" बता दें कि कार्तिक आर्यन 2025 में पहली बार IIFA अवार्ड्स होस्ट करेंगे। वहीं होस्ट बनने के बारे में बात करते हुए, कार्तिक ने कहा, “दुनिया के सबसे बड़े भारतीय सिनेमा समारोह के होस्ट के रूप में अपनी शुरुआत करना कुछ ऐसा है जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार था, और साल 2025 की शुरुआत का सही तरीका है।”

Created On :   25 Jan 2025 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story