ईयर एंडर 2024: साउथ फिल्मों में काम करके अपना करियर बचाना चाह रहे बॉलीवुड सितारे, जाह्नवी कपूर से लेकल बॉबी देओल तक ने इस साल आजमाई किस्मत
- साउथ फिल्मों में काम करके अपना करियर बचाना चाह रहे सितारे
- जाह्नवी से लेकल बॉबी तक ने इस साल आजमाई किस्मत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 में बड़े पर्दे पर कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं। जिसमें बॉलीवुड की आधे से ज्यादा फिल्में सीक्वल फिल्में थी। वहीं बीते कुछ समय से बॉलीवुड के दबदबा बॉक्स ऑफिस पर कम हुआ है वहीं साउथ की फिल्मों का डंका ऑस्कर तक बज चुका है। साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना ली है। ऐसे में हिंदी सिनेमा के सितारे अपना करियर बचाने के लिए साउथ फिल्मों में काम कर रहे हैं। इस साल कई बॉलीवुड स्टार्स साउथ फिल्मों में दिखाई दिए। वहीं इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन वैसे तो कई साउथ फिल्मों में पहले भी दिखाई दे चुके हैं लेकिन 2024 में उन्होंने रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके अलावा वे प्रभास के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में भी नजर आए थे।
यह भी पढ़े -जन्मदिन पर धर्मेंद्र को बॉबी देओल-करण देओल समेत अन्य सितारों ने दी बधाई
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने इस साल साउथ डेब्यू किया है एक्ट्रेस जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवारा- पार्ट 1' में दिखाई दीं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस फेल्यर रही। जाह्नवी कपूर के पास अभी साउथ स्टार राम चरण के साथ भी एक फिल्म पाइपलाइन में है।
बॉबी देओल
बॉबी देओल ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' से शानदार कमबैक किया था। लेकिन इस कामयाबी के बाद भी उन्हें इस साल किसी हिंदी फिल्म में नहीं देखा गया। लेकिन बॉबी ने स्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' से साउथ डेब्यू किया। हालांकि उनका डेब्यू फेल रहा क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही।
यह भी पढ़े -89 के हुए 'हीमैन' धर्मेंद्र, बेटे सनी देओल ने दी शुभकामनाएं
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं लेकिन इस साल वे दो साउथ फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 एडी' और सूर्या के साथ फिल्म 'कंगुवा' में काम किया।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण भी 'जवान' के बाद किसी हिंदी फिल्म में नहीं दिखीं लेकिन इस साल वे प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आईं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
यह भी पढ़े -वंदे भारत में बैठे 'विजय 69' अभिनेता अनुपम खेर का अनुभव रहा अच्छा, बोले- 'धन्यवाद'
सैफ अली खान
सैफ अली खान भी हिंदी फिल्मों से दूर हैं पिछले साल वे प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' में नजर आए थे वहीं इस साल भी वे 'देवारा- पार्ट 1' में विलेन का रोल अदा करते दिखाई दिए।
Created On :   8 Dec 2024 4:41 PM IST