अपकमिंग सीरीज: 'बाबा निराला' के किरदार में एक बार फिर लौट रहे बॉबी देओल, ‘आश्रम 3’ के पार्ट 2 का टीजर रिलीज, जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न के लिए हो जाएं तैयार

बाबा निराला के किरदार में एक बार फिर लौट रहे बॉबी देओल, ‘आश्रम 3’ के पार्ट 2 का टीजर रिलीज, जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न के लिए हो जाएं तैयार
  • 'बाबा निराला' के किरदार में एक बार फिर लौट रहे बॉबी देओल
  • ‘आश्रम 3’ के पार्ट 2 का टीजर रिलीज
  • जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न के लिए हो जाएं तैयार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ‘आश्रम’ वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस सीरिज से बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल को एक अलग पहचान मिली। वहीं बॉलीवुड को एक नया विलन भी। आश्रम का हर सीजन जबरदस्त हिट रहा है वहीं ‘आश्रम 3’ के पार्ट 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एमएक्स प्लेयर ने फाइनली इसका टीज़र जारी कर दिया है। इसी के साथ एक बार फिर बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में युवा महिलाओं को अपना शिकार बनाते और अपने अनुयायियों को बरगलाता नजर आएंगें। साथ ही इस बार बाबा निराला खुद को बदले और धोखे के जाल में फंसा हुआ भी पाएंगें। हो सकता है इस बार बाबा का भी पर्दा फाश हो जाए।

‘आश्रम 3’ के पार्ट 2 का टीजर रिलीज

टीजर में बाबा निराला को नए शिकार को निशाना बनाने का संकेत दिया गया है, जबकि उनके चारों ओर बदला लेने की साजिश रची जा रही है। सोची-समझी चालों और विस्फोटक टकरावों के साथ, आश्रम के भीतर बड़ा खेल खेला जा रहा है। टीजर की शुरुआत में बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल अपने भक्तों को प्रवचन देते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि सच्चा गुरू वो है जो भक्तों को समर्पित हो और सच्चा भक्त वो है जो मोह माया के जंजाल से निकलकर अपने गुरू की शरण में समर्पित हो जाए।खूब गोलियां भी चलती हैं और साजिशों का जाल भी बुना जाता नजर आता है, ओवरऑल टीजर जबरदस्त है और इसे देखन के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यूजर्स कर रहे ऐसे रिएक्ट

एक यूजर ने लिखा, बाबाजी की सदा ही जय जपनाम। एक यूजर ने लिखा, फाइनली बहुप्रतीक्षित भाग 2आ ही गया। कुछ तो मिला। एक यूजर ने लिखा, ईशा गुप्ता कहां है। एक यूजर ने लिखा, बाबा निराला फिर से आ गए। बता दें कि, अगस्त 2020 में वेब सीरीज आश्रम का पहला सीजन आया था। प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी,यह सीरीज ओटीटी पर हिट हो गई और उसके बाद दूसरा सीजन नवंबर 2020 में आया। दो साल बाद, तीसरा सीजन जून 2022 में रिलीज किया गया।

Created On :   31 Jan 2025 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story