फिल्म कलेक्शन: 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री, क्या सिंघन अगेन निकाल पाएगी बजट, जाने कलेक्शन

भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मारी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री, क्या सिंघन अगेन निकाल पाएगी बजट, जाने कलेक्शन
  • 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री
  • क्या सिंघन अगेन निकाल पाएगी बजट, जाने कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवाली के मौके पर 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों के रिलीज हुए 11 दिन का समय बीत चुका है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म से क्लैश अजय देवगन की फिल्म सिंघन अगेन को भारी पड़ा है। शुरुआत में कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 पीछे चल रही थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसा अजय देवगन की फिल्म भूल भुलैया 3 से पीछे रह गई है। 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। वहीं दूसरा सवाल ये है कि, क्या सिंघन अगेन अपना बजट निकास पाएगी।

यह भी पढ़े -‘गंभीर सिरदर्द’ से परेशान हैं मनीषा कोइराला, फैंस संग शेयर की समस्या

फिल्म भूल भुलैया 3 कलेक्शन

'भूल भुलैया फ्रैंचाइजी की इस तीसरी किस्त ने 200 करोड़ का कारोबार कर हर किसी को हैरान कर दिया है। इस फिल्म को 150 करोड़ के बटज में बनाया गया है ऐसे में ये कलेक्शन फिल्म के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है। दूसरे वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, 'भूल भुलैया 3' ने सोमवार को गिरावट देखी। फिल्म ने शनिवार और रविवार को 15.5 करोड़ रुपये और 16 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म ने आखिरकार 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।फिल्म ने 11वें दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म 204.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़े -शारदा सिन्हा का आखिरी वीडियो वायरल, हॉस्पिटल बेड पर गाती नजर आईं छठ गीत

फिल्म सिंघम अगेन कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के लिए यह दिवाली वाकई खुशियों भरी थी। दिवाली वीकेंड पर रिलीज हुई दोनों फिल्मों ने टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि, अब फिल्म की हालत थोड़ी खराब होती नजर आ रही है। फिल्म ने भले ही ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी, लेकिन 200 करोड़ तक फिल्म रेंगते हुए पहुंची है। फिल्म को 350 करोड़ का बड़े बजट में बनाया गया है ऐसे में फिल्म का ये कलेक्शन थोड़ा निराशा जनक है। सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। 11वें दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 211.00 करोड़ रुपये ही हो सकी है। लेकिन क्या फिल्म तीसरे हफ्ते में अपना बजट निकाल पाएगी?

यह भी पढ़े -कमल हासन ने फैंस से की अपील, कहा-मेरे नाम के साथ 'उलगानायगन' न जोड़ें

Created On :   12 Nov 2024 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story