अतुल परचुरे निधन: 2022 से कैंसर से जुझ रहे थे दिग्गज कलाकार अतुल परचुरे, चलना तक हो गया था मुश्किल, ऐसी कंडीशन में करना पड़ा डेढ़ महीने इंतजार

2022 से कैंसर से जुझ रहे थे दिग्गज कलाकार अतुल परचुरे, चलना तक हो गया था मुश्किल, ऐसी कंडीशन में करना पड़ा डेढ़ महीने इंतजार
  • 2022 से कैंसर से जुझ रहे थे दिग्गज कलाकार अतुल परचुरे
  • चलना तक हो गया था मुश्किल
  • इन फिल्मों में आए नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनोरंजन जगत की इस दुखद खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है। 'द कपिल शर्मा शो' फेम अतुल परचुरे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 57 साल की उम्र में एक्टर ने अंतिम सांस ली। अतुल परचुरे लंबे समय से कैंसर से जुझ रहे थे। अतुल परचुरे मराठी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे वहीं उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी शानदार रोल प्ले किए। 'द कपिल शर्मा शो' में भी एक्टर ने लोगों को जमकर एंटरटेंन किया। अतुल ने सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस को सदमा लगा है।

यह भी पढ़े -'सिकंदर' के बाद क्या सलमान 'किक 2' पर कर रहे हैं काम? जानिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से क्यों मचा 'कोहराम'

कैंसर ने ली जान

खबरों की मानें तो अतुल परचुरे कैंसर की बीमारी ने घेरा हुआ था। अतुल अपने पीछे मां, पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं। उनके अचानक इस दुनिया को अलविदा कर चले जाने से परिवार गमगीन है और फैंस भी दुखी हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एक्टर अतुल परचुरे के निधन पर शोक जताया है। सीएम ने मराठी में एक्टर के लिए अपनी फीलिंग्स बयां की और बताया कि वो एक्टिंग के कितने बड़े महारथी थे।

यह भी पढ़े -थिएटर्स में कमाल दिखा कम तो अब ओटीटी में आजमाएंगे अपनी किस्मत, जानें कहां स्ट्रीम होने वाली है 'सरफिरा'

2022 में हुआ था कैंसर

अतुल 2022 से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था- 'साल 2022 मैं एक फैमिली वैकेशन पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गया था। वहां से लौटने के बाद मेरी तबीयत खराब हुई। मैं ठीक से कुछ खा भी नहीं पा रहा था। तब चेकअप करवाने पर मुझे पता चला कि मुझे कैंसर है।' अतुल ने आगे बताया था- 'इसके बाद जब डॉक्टर ने मेरी अल्ट्रा सोनोग्राफी की तो मैंने उनकी आंखों में डर देखा। मैं तुरंत समझ गया कि कुछ गड़बड़ है। मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में 5 सेंटिमीटर लंबा ट्यूमर है जो कैंसरग्रस्त है। शुरुआत में मैंने अपना गलत इलाज करवा लिया। ऐसे में ट्रीटमेंट के दौरान मेरी हेल्थ बेहतर होने के बजाय और खराब हो गई। मेरे लिए चलना तक मुश्किल हो गया था।

ऐसी कंडीशन में करना पड़ा डेढ़ महीने इंतजार

डाक्टर्स का कहना था कि अगर उन्होंने अभी सर्जरी की तो मुझे जॉन्डिस हो जाएगा और मेरे लीवर में पानी भर जाएगा। इसके बाद मैं शायद सर्वाइव ना कर पाऊं। बाद में मैंने डॉक्टर बदल लिया। प्रॉपर मेडिकेशन और कीमोथेरेपी के जरिए खुद को बेहतर किया। अब आने वाले कुछ दिनों में मुझे पता चलेगा कि मेरी स्थिति कितनी ठीक है।’

यह भी पढ़े -रजनीकांत, चिरंजीवी, कंगना, अनुपम खेर समेत कई हस्तियों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

इन फिल्मों में आए नजर

अतुल परचुरे मराठी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी, उन्होंने आरके लक्ष्मण की दुनिया, 'जागो मोहन प्यारे', 'यम हैं हम', 'बड़ी दूर से आए हैं', 'द कपिल शर्मा शो' और कई मराठी सीरीयल्स में भी काम किया है। वो हिंदी फिल्मों में भी दिखाई दिए उन्होंने सलमान खान के साथ 'सलाम-ए-इश्क' और 'पार्टनर' में काम किया। इसके अलावा वे अक्षय के साथ फिल्म खट्टा मीठा, ऑल द बेस्ट, इमरान हाशमी स्टारर आवारापन, गोलमाल, क्यों की में भी नजर आए थे। अतुल परचुरे को हाल ही में मराठी सिनेमा में योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेश्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें ये सम्मान दिया था।

Created On :   15 Oct 2024 6:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story