फिल्म कलेक्शन: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2' का दुनियाभर में आया तूफान, चार दिनों में वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार, जाने डे वाइज कलेक्शन
- फिल्म ‘पुष्पा 2' का दुनियाभर में आया तूफान
- चार दिनों में वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार
- जाने डे वाइज कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हुई 4 दिनों का समय बीत चुका है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का क्रेज लोगो के सिर चढ़ कर बोल रहा है। रिलीज के पहले दिन फिल्म दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। ये फिल्म ग्लोबली अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। वहीं हर दिन फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने मात्र चार दिन में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर कर लिया है। इसी के साथ कई फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
यह भी पढ़े -सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हेल्थ अपडेट, बताया - ‘सब कुछ ठीक है’
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड कमाए 800 करोड़
‘पुष्पा 2: द रूल’ के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सका है कि इसकी पहले दिन के लिए रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग हुई थी। ये एक्शन थ्रिलर रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तहलका मचाए हुए है। फिल्म को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है कि मेकर्स भी हैरान रह गए हैं। फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है और अब प्रॉफिट कमाने में जुट गई है वहीं वर्ल्डवाइड तो इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है। ये सीक्वल फिल्मआसानी से सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा करने से पहले 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स पेज पर बताया कि पुष्पा 2 ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लिया है।
यह भी पढ़े -दिलजीत ने शेयर की कॉन्सर्ट की झलक पाने के लिए ट्रक की छत पर चढ़े फैंस की मजेदार तस्वीर
#Pushpa2TheRule has crossed ₹ 800 Crs at the WW Box office in 4 days..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 8, 2024
चार दिनों में वर्ल्डवाइड तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने चार दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है इसी के साथ इस फिल्म ने गदर 2 के 686 करोड़, बाहुबली 650 करोड़, सालार 617.75 करोड़ और पीके के 792 करोड़ के वर्ल्डवाइड लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है।
घरेलू बाजार में किया इतना कलेक्शन
‘पुष्पा 2: द रूल’ पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में घरेलू बाजार में सबसे तेज स्पीड से 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चौथे दिन सभी भाषाओं में 141.5 करोड़ की कमाई की थी। इसी के साथ फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई 529.45 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढ़े -धर्मेंद्र ने बॉबी और सनी के साथ मनाया जन्मदिन, हेमा मालिनी ने बताया, 'सपनों का राजकुमार'
Created On :   9 Dec 2024 10:51 AM IST