एड शीरन कॉन्सर्ट: बुकिंग शुरू होते ही बिक गई एड शीरन के कॉन्सर्ट की सारी टिकटें, जानें कब और कहां परफॉर्म करेंगे सिंगर

बुकिंग शुरू होते ही बिक गई एड शीरन के कॉन्सर्ट की सारी टिकटें, जानें कब और कहां परफॉर्म करेंगे सिंगर
  • बुकिंग शुरू होते ही बिक गई एड शीरन के कॉन्सर्ट की सारी टिकटें
  • जानें कब और कहां परफॉर्म करेंगे सिंगर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडिया में लाखों करोड़ों लोग म्यूजिक के दिवाने हैं। ऐसे में कोई भी कॉन्सर्ट हो वे पीछे नहीं हटते हैं। यही कारण है की विदेशी सिंगर भी यहां आर परफॉर्म करना पसंद करते हैं। बीते दिनों अंग्रेजी पॉपसिंगर दुआ लिपा का कॉन्सर्ट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था। वहीं पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर तो फैंस क्रेज ही अलग है। ऐसे में एड शीरन के इंडिया टूर को लेकर भारतीय फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है। आज ही उनके इंडिया टूर के टिकट के लिए बुकिंग शुरू हुई थी जिसके टिकट कुछ ही सेकंड में बिक गए। 2025 में होने वाले इस कंसर्ट के टिकटों की बुकिंग कल शाम 4 बजे शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में ज्यादातर शहरों के टिकट बिक गए।

यह भी पढ़े -सामने आई आलिया कश्यप के विवाह की तस्वीरें , दुल्हन को देख आंसू नहीं रोक पाए दूल्हे राजा शेन

चार कैटेगिरी में मिल रही टिकटें

एड शीरन के इंडिया टूर कंसर्ट के टिकट चार कैटेगिरी में बंटी हुई है। ये स्टैंड, जनरल एडमिशन, जनरल एडमिशन प्लस और एचएसबीसी स्टार स्ट्रक लाउंज है। एड शीरन के कंसर्ट के अलग-अलग शहरों में टिकटों की कीमत अलग-अलग है। सबसे महंगे टिकट की कीमत 24 हजार रुपए हैं।

कब और कहां होगा एड शीरन का टूर?

इंग्लिश सिंगर का इंडिया टूर साल 2025 में 6 शहरों में होगा ये शहर दिल्ली-एनसीआर, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, शिलॉन्ग और चेन्नई हैं एड शीरन का इंडिया टूर 30 जनवरी 2025 को पुणे से शुरू होगा और 15 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में खत्म होगा।

यह भी पढ़े -राज कपूर की जन्म शताब्दी मनाने के लिए एक साथ आईं पद्मिनी कोल्हापुरी और पूनम ढिल्लों

शहर-तारीख वेन्यू

पुणे-30 जनवरी यश लॉन्स

हैदराबाद-2 फरवरी रामोजी फिल्म सिटी

चेन्नई-5 फरवरी वाईएमसीए ग्राउंड

बेंगलुर- 8 फरवरी एनआईसीई ग्राउंड्स

शिलॉन्ग-12 फरवरी जेएन स्टेडियम

दिल्ली-एनसीआर-15 फरवरी लेजर वैली ग्राउंड

यह भी पढ़े -इंजीनियर सुसाइड केस पर बोलीं कंगना, ‘एक गलत उदाहरण सभी औरतों को नहीं झूठला सकता’

एड शीरन के टिकटों की कीमत

कंसर्ट के टिकटों के कीमत की बात करें तो पुणे में टिकट 3,500 रुपए से 24,000 रुपए के बीच बेचे जा रहे थे। हैदराबाद में टिकट की कीमत 3,500 रुपए (जनरल एडमिशन पी1), 8,500 रुपए (जनरल एडमिशन प्लस पी1), 9,500 रुपए (जनरल एडमिशन प्लस पी2) से 24,000 रुपए (एचएसबीसी स्टारस्ट्रक लाउंज) के बीच हैं। बेंगलुरु और गुड़गांव में स्टारस्ट्रक लाउंज की कीमत 28,000 रुपए है। वहीं शिलॉन्ग में सबसे महंगे टिकट 14,000 रुपए में बेचे गए।

Created On :   12 Dec 2024 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story