ओटीटी रिलीज अपडेट: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही सूर्या की फिल्म 'कंगुवा', इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज

सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही सूर्या की फिल्म कंगुवा, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज
  • ओटीटी पर रिलीज होने जा रही सूर्या की फिल्म 'कंगुवा'
  • इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूर्या की एक्शन ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' को 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। काफी हाईप के बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को मिले खराब रिव्यूज की वजह से फिल्म को काफी नुकसान हुआ है। और बड़े बजट में बनी ये फिल्म अपना बजट की नहीं निकाल पाई। वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर प्रीमियर करने के लिए तैयार हो रही है। अब ‘कंगुवा’ ओटीटी पर जल्द ही रिलीज होने जा रही है अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा है तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।

जाने ओटीटी पर कब और कहां होगी स्ट्रीम

‘कंगुवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर निराशजनक परफॉर्म किया है लेकिन फैंस इसकी ओटीटी रिलीज की डिटेल्स जानने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं अब ‘कंगुवा’ को डिजिटल डेब्यू की डिटेल्स आ गई हैं। खबरों के मुताबिक, अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ‘कंगुवा’ के ओटीटी राइट्स हासिल कर लिए हैं, और फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के एक महीने से भी कम समय बाद यानी 13 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। बता दें कि कंगुवा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, अंग्रेजी और स्पेनिश सहित कई भाषाओं में अवेलेब होगी। हालाँकि, अभी इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े -‘द दिल्ली फाइल्स’ की झलक के साथ संग विवेक रंजन अग्निहोत्री ने युवा पीढ़ी से पूछा सवाल

‘कंगुवा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सूर्या स्टारर ‘कंगुवा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी खराब रही है। फिल्म ने 16वें दिन 104.43 करोड़ की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। बता दें कि ये फिल्म 300 से 350 करोड़ की लागत में बनी है। फिल्म में सूर्या ने डबल रोल प्ले किया है। वहीं बॉबी देओल, दिशा पटानी सहित ,योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, नटराजन सुब्रमण्यम, कोवई सरला, और के.एस. रविकुमार ने फिल्म में अहम रोल प्ले किया है।

यह भी पढ़े -अमिताभ बच्चन ने बताया कहां पसंद है शॉपिंग करना, पुराना वीडियो वायरल

सुर्या का बड़ा फैसला

बता दें कि, फिल्म 'कंगुवा' को 350 करोड़ के बड़े बजट में बनाया गया था। खबरों के मुताबिक सूर्या ने 'कंगुवा' के प्रोड्यूसर टी.जे ज्ञानवेल के प्रोडक्शन हाउस ग्रीन स्टूडियोज के साथ दोबारा काम करने का फैसला लिया है। 'कंगुवा' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से मेकर्स को जो करोड़ों का नुकसान हुआ है सूर्या उसके मुआवजे के तौर पर वे ग्रीन स्टूडियोज के साथ एक दूसरी फिल्म करने जा रहे हैं। बता दें कि, सूर्या की ये फिल्म बहुत कम बजट में बनाई जाएगी ताकी आसानी से लागत निकाली जा सके। इस फिल्म के लिए सूर्या अपनी फीस भी कम करेंगे। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल और बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े -सादगी के साथ खूबसूरत अंदाज में नजर आईं 'पंजाब की कैटरीना' शहनाज गिल, बोलीं- 'खुशी है'

Created On :   2 Dec 2024 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story