अपकमिंग फिल्म: सोनू सूद की फिल्म फतेह के धमाकेदार गाने हिटमैन के बाद नया गाना ‘रूआं रूआं’ हुआ रिलीज, जैकलिन संग एक्टर की दिखी सुंदर केमिस्ट्री
- हिटमैन के बाद नया गाना ‘रूआं रूआं’ हुआ रिलीज
- जैकलिन संग एक्टर की दिखी सुंदर केमिस्ट्री
- इस दिन रिलीज होगी फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोनू सूद इन दिनों एक्टर फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इस फिल्म से अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर फुल ऑन एक्शन में भरपूर है और ब्लॉक बस्टर फिल्म एनिमल को टक्कर देने वाला लग रहा है। बीते दिनों फिल्म का गाना हिटमेन रिली किया गया था जिसे यो यो हनी सिंह ने अपनी अवाज दी है। इस गाने के काफी तारीफ भी हुई। इस गाने में सूनी फुल एक्शन मूड नें नजर आए थे। वहीं अब फिल्म का दूसरा रोमांटिक गाना ‘रूआं रूआं’ रिलीज हो गया है। जिसमें जैकलिन और सूनी के बीच सुंदर केमिस्ट्री देखनो को मिल रही है।
स्टोरी लाइन का अहम हिस्सा है गाना
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ का गाना ‘रूआं रूआं’ में कोई डांस नहीं है। यह दिल्ली की कई लोकेशन पर फिल्माया गया गाना है, इसमें सोनू सूद और जैकलिन प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही गाने में फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा भी नजर आ रहा है। इस गाने को स्टेबिन बेन और रूपाली मोघे ने अपनी आवाज दी है। वहीं इस गाने को हारून-गेविन ने कंपोज किया है। वहीं लिरिक्स मंदीप खुराना ने लिखे हैं। गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
डोनेट कर देंगे फिल्म का कलेक्शन
बता दें कि, सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ की जो भी कमाई होगी, उसे दान कर दिया जाएगा। इस बारे में हाल ही में सोनू सूद ने घोषणा भी की है। उनका कहना है कि यह फिल्म देश के लोगों के लिए बनाई गई तो, इससे होने वाली कमाई को ओल्डएज होम और अनाथालयों में दान कर दिया जाएगा। सोनू सूद के इस फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है। 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Created On :   26 Dec 2024 5:06 PM IST