सारया का बयान: एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद सायरा बानो ने दिया बड़ा बयान बोंली- ‘प्लीज मुझे एक्स वाइफ ना कहें’

- एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद
- सायरा बानो ने दिया बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के फेमस म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान को रविवार की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सीने में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनके कुछ टेस्ट किए और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया। इसी बीच सिंगर की वाइफ सायरा बानो ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरीन है। सायरा बानो का कहना है कि, उन्हें एक्स वाइफ ना कहा जाए। क्योंकि उनका तलाक नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े -जान्हवी कपूर-वरुण धवन स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज डेट आउट
रहमान की वाइफ ने की उनके जल्दी ठीक होने की दुआ
दरअसल एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी वाइफ सायरा बानो ने एबीपी न्यूज को एक वायस नोट भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘अस्सलाम वालेकुम, मैं सायरा रहमान बोल रही हूं। मैं ए आर रहमान के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे ये खबर मिली कि उनको सीने में दर्द हुआ था और उनकी एंजिओप्लास्टी हुई है। अल्लाह के फजल से वो अब सब ठीक हैं।’ बता दें कि, ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने नवंबर 2024 में सायरा बानो से तलाक ले लिया था। सिंगर ने शादी के 29 साल बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए अपना डिवोर्स अनाउंस किया था।
रहमान से मेरा तलाक नहीं हुआ – सायरा बानो
सायरा ने आगे ये भी कहा कि, ‘मैं आप सबसे ये भी कहना चाहती हूं कि हम लोग आधिकारिक रूप से तलाकशुदा नहीं हैं, हम अब भी पति और पत्नी हैं। मेरे स्वास्थ्य कारणों के चलते हमें अलग होना पड़ा है। पिछले दो सालों से मेरी तबीयत सही नहीं थी और मैं उनको ज़्यादा स्ट्रेस भी नहीं देना चाहती थी।’ रहमान की वाइफ ने कहा कि, ‘प्लीज, आप मीडिया वालों से यही गुज़ारिश है कि आप मुझे 'एक्स वाइफ' करके संबोधित ना करें। बात सिर्फ़ इतनी सी है कि हम बस अलग हैं, लेकिन मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं। मैं उनकी फैमिली से ये भी कहना चाहती हूं कि वे उन्हें ज़्यादा स्ट्रेस ना दें और उनका ख़्याल रखें।’
Created On :   16 March 2025 4:42 PM IST