ट्रेलर रिलीज: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर रिलीज, अभिषेक बच्चन की एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल, इस दिन हो रही रिलीज

अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक का ट्रेलर रिलीज, अभिषेक बच्चन की एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल, इस दिन हो रही रिलीज
  • फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर रिलीज
  • अभिषेक बच्चन की एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल
  • इस दिन हो रही रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिषेक बच्चन बीते लंबे समय से एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे। रूमर्स हैं कि अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। लेकिन इन रुमर्स पर अब तक एक्टर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है और वे अपने काम में व्यस्त हैं। एक्टर अपनी अगली फिल्म आई वांट टू टॉक को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था अब फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़े -तलाक की अफवाहों के बीच 'गुरु' अभिषेक ने 'कॉमन सेंस' को बताया 'मूर्खता' का सबसे करारा जवाब

कैसा है ट्रेलर

'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर एक बीमार बाप अर्जुन यानी अभिषेक बच्चन और खुले विचार वाली बेटी मिनी के इर्द गिर्द घूमती है। अभिषेक एक स्पाइनल बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके पास वक्त बहुत कम है। वहीं, वह अपनी बीमारी के बीच अपनी बेटी की देख-रेख करते हैं। अभिषेक बच्चन ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ट्रेलर शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'जो सामान्य जीवन की तलाश में असाधारण चुनौतियों का सामना करता है'। इसके आगे अभिषेक ने लिखा, I want to talk 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े -अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' फिल्म का सामने आया फर्स्ट लुक, थुलथुले पेट और फ्रैक्चर्ड हाथ के साथ दिखा एक्टर

फिल्म स्टार कास्ट

बता दें कि, 'आई वांट टू टॉक' का डायरेक्शन शूजित सरकार ने किया है। वहीं स्क्रीनप्ले और डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं। रोनी लाहिरी और शील कुमार फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में पर्ले डे, अहिल्या बंबरू, अभिषेक बच्चन, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर ने अहम रोल निभाया है। 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े -बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की तस्वीरों को गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर, जानें पूरा सच


Created On :   5 Nov 2024 8:31 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story