अपकमिंग प्रोजेक्ट: परदे पर पहली बार साथ नजर आएंगे आमिर खान-रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ने किया प्रोजेक्ट का एलान, देखें फर्स्ट लुक

परदे पर पहली बार साथ नजर आएंगे आमिर खान-रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ने किया प्रोजेक्ट का एलान, देखें फर्स्ट लुक
  • परदे पर पहली बार साथ नजर आएंगे आमिर खान-रणबीर कपूर
  • आलिया भट्ट ने किया प्रोजेक्ट का एलान
  • यहां देखें फर्स्ट लुक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान और रणबीर कपूर दोनों ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं। दोनों अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के अपना दिवाना बनाया है। अब पहली बार आमिर खान-रणबीर कपूर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। इस ऐलान खुद आलिया भट्ट ने किया है। हाल ही में आलिया ने अपने पति रणबीर के नए प्रोजेक्ट का खुलासा किया। आलिया ने आज मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें आमिर और रणबीर नजर आ रहे हैं। जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

आमिर-रणबीर का पोस्टर रिलीज

आलिया भट्ट ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। आलिया एक पोस्टर हाथ में लिए नजर आ रही हैं और कह रही हैं, 'मैं आप सभी को यह दिखाने का इंतजार कर रही थी। मेरे दो फेवरेट एक्टर साथ में दिखेंगे। एक-दूसरे के आमने-सामने'। इसके बाद आलिया ने पोस्टर दिखाया, जिसमें आमिर और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं।

जाने कब आएगी पूरी डिटेल्स

पोस्ट के साथ आलिया ने एक कैप्शन लिखा है जिसमें लिखा है- 'सर्वश्रेष्ठ की लड़ाई! मेरे दो पसंदीदा अभिनेता एक-दूसरे के खिलाफ। कुछ बेहद रोमांचक जानकारी के लिए साथ बने रहिए। कल इस बारे में और डिटेल शेयर की जाएंगी'। आलिया ने आगे लिखा है, 'मुझे पता है कि आपको भी यह पोस्टर उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे आया!!

क्या किसी एड में साथ आएंगे नजर?

आलिया भट्ट ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें आमिर और रणबीर की तस्वीरों के साथ लिखा है, 'अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर'। साथ ही डायरेक्टर के रूप में नितेश तिवारी का नाम है। फैंस जानना चाह रहे हैं कि क्या यह कोई नई फिल्म है। दरअसल, आलिया ने कैप्शन में हैशटैक के साथ एड (#ad) भी लिखा है। ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या दोनों सुपरस्टार्स किसी विज्ञापन में साथ नजर आने वाले हैं या फिल्म में।

Created On :   11 March 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story