अपकमिंग फिल्म: 'सितारे जमीन पर' की रिलीज को लेकर सामने आया बड़ा हिंट! वडोदरा में शूट किया गया क्लाइमेक्स, जाने लें क्या है अमीर खान का मास्टर प्लान

सितारे जमीन पर की रिलीज को लेकर सामने आया बड़ा हिंट! वडोदरा में शूट किया गया क्लाइमेक्स, जाने लें क्या है अमीर खान का मास्टर प्लान
  • 'सितारे जमीन पर' की रिलीज पर सामने आया बड़ा हिंट!
  • वडोदरा में शूट किया गया फिल्म का क्लाइमेक्स,
  • जाने लें क्या है अमीर खान का मास्टर प्लान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते साल रिलीज हुआ आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों का जमकर प्यार मिला। फिल्म के गानों से लेकर स्टोरी तक की जमकर तारीफ हुई। वहीं अब इन दिनों आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है। वहीं अब आमिर ने खान ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा हिंट दिया है। रविवार को गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद आमिर खान ने अपने मास्टर प्लान को लेकर बड़ा अपडेट भी दिया।

वडोदरा में शूट किया गया क्लाइमेक्स

उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' का क्लाइमेक्स गुजरात के वडोदरा में शूट किया गया था। यह तारे जमीन पर का सीक्वल है। आमिर खान ने यह भी बताया कि यह फिल्म, जो मूल रूप से पिछले साल रिलीज होने वाली थी, अब क्रिसमस 2025 पर रिलीज हो सकती है। 2024 में रिलीज होने वाली 'सितारे जमीन पर' को पोस्ट-प्रोडक्शन काम के कारण पोस्टपोन करना पड़ा था। अब यह क्रिसमस की तारीख पर कब्जा करना चाहती है।

दर्शील सफारी के साथ फिर नजर आएंगे आमिर

16 साल बाद आमिर खान सितारे जमीन पर में एक बार फिर दर्शील सफारी के साथ नजर आने वाले हैं। दर्शील ने तारे जमीन पर में भी लीड रोल प्ले करेंगे।फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी हैं।आमिर खान ने कहा, "यह एक मनोरंजक कहानी है, मुझे फिल्म पसंद है।" यह फिल्म शुभ मंगल सावधान फेम आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी है और यह स्पेनिश फिल्म कैम्पियोनेस (2018) का भारतीय कमवर्शन है।

Created On :   27 Jan 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story