मनोरंजन: 37 सालों के फिल्मी करियर में आमिर खान की मूवी सिलेक्शन पर क्या है ओपिनियन, एक्टर ने खुलकर की चर्चा

37 सालों के फिल्मी करियर में आमिर खान की मूवी सिलेक्शन पर क्या है ओपिनियन, एक्टर ने खुलकर की चर्चा
  • आमिर खान ने फिल्मी करियर पर की चर्चा
  • मूवी और टॉपिक सिलेक्शन पर दी ओपिनियन
  • एक्टर ने खुलकर की चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एबीपी न्यूज की ओर से आयोजित 'आईडियाज ऑफ इंडिया समिट 2025' में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर, मूविज सिलेक्शन और टॉपिक सिलेक्शन पर खुलकर चर्चा की।

अमिर खान ने फिल्मी करियर पर की चर्चा

इस दौरान आमिर खान ने अपने 37 साल के फिल्मी करियर पर बात की। उन्होंने कहा, "दरअसल मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि जो जिंदगी मुझे मिली है, बहुत कम लोगों को ऐसे मौके मिलते हैं मुझे लगता है जो मुझे मिली है। मैं अपने पेरेंट्स का शुक्रगुजार हूं, जितने लोगों ने किसी ना किसी तरह मुझे इफेक्ट किया, जो कुछ भी मैं आज हूं तो मुझे लगता है कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं उस प्रोफेशन में हूं जिससे मुझे बहुत प्यार है।"

आमिर खान ने आगे कहा- "मैं ब्लेस्ड महसूस करता हूं कि मुझे इतने अच्छे-अच्छे डायरेक्टर्स और फिल्म मेकर्स के साथ काम करने का मौका मिला है। जिन्होंने मुझे इतनी कमाल की कहानियां दी, लगान, दिल चाहता है, सरफरोश, तारे जमीन पर, दंगल, जो जीता वहीं सिकंदर। 90 प्रतिशत फिल्में ऐसी हैं जिसकी लिखाई में मेरा बिल्कुल योगदान नहीं है। तो मैं ग्रेटफुल हूं कि उन्होंने ऐसी स्टोरी दी। मैं बहुत खुश हूं जिस तरह से मेरी लाइफ चल रही है।"

एक्टर ने आगे बताया, "मेरी प्रोफेशनल लाइफ मेरी पर्सनल लाइफ से ज्यादा कामयाब नजर आती है। लेकिन मुझे लगता है पर्सनली भी काफी सही थी। लोग आए, बहुत से करीबी लोग हैं, खास लोग हैं और ऐसे लोगों के साथ होने की वजह से खुशकिस्मत महसूस करता हूं।"

टॉपिक सिलेक्शन पर भी की बातचीत

आमिर खान ने फिल्मों के लिए अपने टॉपिक सिलेक्शन पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "जो मैंने फिल्में चुनी है वो खुद के लिए चुनी है कि मैं कैसा इंसान हूं। कुछ नैचुरली थीम्स ऐसे हैं जो सोशली रेलिवेंट है जिनकी तरफ में खिंचा चला आता हूं। लेकिन मैं बहुत क्लियर हूं कि मैं एंटरटेनर हूं, सोशल टीचर नहीं जो आपको सोशलॉजी का लेसन दे रहा है तो मैं वो नहीं हूं। मैं एंटरटेनर हूं और जब इंसान थिएटर की टिकट लेकर आता है तो वो उसका मजा चाहिए, एंटरटेनमेंट चाहिए। अगर उसे सोशलॉजी पढ़नी होता तो कॉलेज जाएगा, थिएटर आया है मतलब उसे मस्ती चाहिए।"

सुपरस्टार ने आगे कहा, "मैं जो भी कहानी सुना रहा हूं आपको, आप एंटरटेन होने चाहिए, आपको इमोशनली भर देना चाहिए और उसके साथ-साथ अगर मैं कुछ ऐसी बात भी कहूं जिससे आपको सोचने का मौका मिले तो ये अच्छा बात है। देखिए मैंने काफी साल पहले ये बात सोची थी कि क्रिएटिव लोगों का क्या योगदान होता है सोसाइटी में? कहने का मतलब है हर प्रोफेशन का योगदान होता है। डॉक्टर इलाज करते हैं, जज जस्टिस देता है, नेता नियम देते हैं। इसी तरह जो क्रिएटिव लोग होते हैं, पेंटेर, सिंगर, आर्टिस्ट वो क्या सिर्फ हमारा दिल बहलाते हैं? क्या हम सिर्फ आपका दिल बहलाते हैं? हालांकि वो भी क्रिएटिव चीज है, इतनी बड़ी पॉपुलेशन का दिल बहलाना भी आसान नहीं है।"

आमिर खान ने कहा, "मुझे लगता है कि जो क्रिएटिव लोग हैं उसके हाथ में बहुत पावर है। अगर वे उसे इस्तेमाल करने का फैसला कर लें, क्योंकि फिल्म, टीवी ये सब बहुत पावरफुल मीडियम हैं। आप अगर सही कहानियां चुने तो उसका समाज पर बहुत गहरा असर हो सकता है। आप लोगों तो इशूज के लिए हमदर्द बना सकते हैं। हम जब बड़े होते हैं तो कहानियां सुनकर बड़े होते हैं तो कहानियां हमारा माइंड बनाती है। क्रिएटिव लोग नेशन बनाते हैं, देश लोगों से बनता है, बिल्डिंग से नहीं। मैं सिर्फ आपको हंसाकर चला जाऊं, या हंसाने के साथ-साथ कुछ ऐसा भी बताऊं जिसपर आप सोचे तो इसका काफी असर होगा।"

Created On :   22 Feb 2025 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story