महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: नामांकन वापसी के अंतिम दिन 8,272 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल, राज्य की 288 सीटों पर होगी टफ फाइट

नामांकन वापसी के अंतिम दिन 8,272 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल, राज्य की  288 सीटों पर होगी टफ फाइट
  • महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव
  • राज्य की 288 सीटों पर वोटिंग
  • चुनावी मैदान में 8,272 कैंडिडेट्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसे लेकर राजनीतिक दलों एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। चुनाव प्रचार से लेकर गठबंधन खेमे में शामिल सहयोगी दलों को मजबूत किया जा रहा है। इस बीच सोमवार को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख थी, जो आज दोपहर 3 बजे समाप्त हो चुकी हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर से कुल 8,272 कैंडिडेट्स की तस्वीर साफ हो चुकी है।

इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से बयान जारी किया गया था। जिसके मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 10,900 कैंडिडेट्स ने नमांकन दाखिल किया था। इसमें से 1,654 कैंडिडेट्स के नामांकन खारीज कर दिए गए थे। फिर बचे 9,260 नामांकन को स्वीकार किया गया था। हालांकि, बाद में 983 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। इसके बाद अब जाकर 8,272 कैंडिडेट्स के नाम पर मुहर लग चुकी है। इन कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला 23 नवंबर को सामने आएगा।

महाराष्ट्र की इन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

माहिम विधानसभा सीट

इस सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) से सद सरवणकर मैदान में हैं। उनके मुकाबला राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसा) के कैंडिडेट अमित ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) महेश सावंत के साथ है।

अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट

यहां से एनसीपी अजित पवार की एनसीपी की ओर से सना मलिक, एनसीपी (एसपी) के फहाद अहमद और शिवसेना (यूबीटी) से अविनाश राने के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट

यह राज्य की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है। यहां से समाजवादी पार्टी के अबु आजमी, एनसीपी (अजित गुट) के नवाब मलिक और शिवसेना के सुरेश पाटील के बीच मुख्य मुकाबला है।

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव

राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे। परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे। कैंडिडेट्स के पास सोमवार को नाम वापसी के लिए अंतिम दिन था।

Created On :   4 Nov 2024 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story