महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: MVA से कैसे हुआ अखिलेश यादव का सूपड़ा साफ, क्या सपा की सीट शेयरिंग बनी तकरार का कारण
- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव
- एमवीए में समाजवादी पार्टी का नहीं हो पाया गठबंधन
- सीट शेयरिंग के चलते आई गठबंधन में दरार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की बिसात सज चुकी थी। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 8,272 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में है। महाविकास अघाड़ी खेमे में ऐन वक्त तक कई सीटों पर सस्पेंस बरकरार रहा। वहीं, समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र की आठ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। सपा ने मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट से अबू आसमि आजमी को टिकट सौंपा है। जबकि, भिवंडी से रईस शेख चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, इन दोनों सीटों पर एमवीए ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। जबकि, बाकी के 6 विधानसभा सीटों पर एमवीए और सपा कैंडिडेट्स आमने सामने हैं।
सपा ने इन नेताओं को दिया टिकट
• अबू आसिम आजमी
• रईस कासिम शेख
• रियाज आजमी
• डॉ. गफ्फार कादरी
• शाने हिंद निहाल अहमद
• इरशाद जहागीरदार
• एडवोकेट रेविन भोसले
• देवेंद्र रोजकर
सपा ने एमवीए से 5 सीटों की रखी थी मांग
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने एमवीए से पांच सीटों की मांग की थी। लेकिन, एमवीए ने सपा को दो ही सीटें ऑफर की थी। सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनने के बाद सपा और एमवीए के बीच तनातनी शुरू हो गई थी। सपा का कहना था कि अगर उसे 5 सीटे ऑफर नहीं की जाएगी तो वह खुद के दम पर 25 से 30 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। लेकिन, ऐसा हो नहीं पाया। अब सपा केवल 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारने में कामयाब हो पाई।
हाल ही में सपा प्रत्याशी रईस कासिम शेख ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया था। इस पर भाजपा के दिग्गज नेता किरीट सोमैया ने रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा कि रईस शेख ने कहा है कि एमवीए कायम रहेगा। वो चाहते हैं लव जिहाद, जमीन जिहाद और वोट जिहाद, जबकि महायुति की सरकार आने पर एंटी लव जिहाद कानून लागू किया जाएगा।
दरअसल, रईस शेख ने एक पोस्ट में लिखा था, "मैंने एमवीए नेताओं को पत्र लिखकर हमारे घोषणापत्र में एक साझा अल्पसंख्यक कार्यक्रम को शामिल करने की वकालत की है। हम लव जिहाद समिति पर रोक लगाकर, धर्म से जुड़े आईटीआई प्रवेश के प्रस्ताव को रद्द करके और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सीधी छात्रवृत्ति सुनिश्चित करके अल्पसंख्यक समुदाय के लिए न्याय की मांग करते हैं। आइए, मिलकर अधिक समावेशी महाराष्ट्र की दिशा में काम करें. रईस की इस पोस्ट पर किरीट सोमैया ने एमवीए को घेरा है।"
Created On :   5 Nov 2024 6:09 PM IST