महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: 'बटेंगे तो कटेंगे' के बाद अब 'एक हैं तो सेफ हैं' पर पॉलिटिक्स तेज, PM मोदी के नारे पर विपक्ष के हमले के बीच NCP के इस नेता ने रखी बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का आगाज होने में 9 दिन बाकी है। इस बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है। हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा दिया है। इस नारे को लेकर विपक्ष उन पर जमकर निशाना साध रहा है। इस पर अब डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि यह काफी अच्छी बात है कि भाजपा अपने विचारों में बदलाव ला रही है।
एनसीपी नेता का विपक्ष पर पलटवार
नवाब मलिक ने कहा, "हमारी ताकत ही एकता में है और एक रहने में ही फायदा है, चाहे हिंदू-मुस्लिम-सिख या ईसाई हो, सभी को एक होना ही चाहिए. मुझे तो लगता है लोगों को इसे पॉजिटिव लेना चाहिए।" इसके एनसीपी नेता ने उदाहरण देते हुए कहा, "अगर ग्लास आधा पानी भरा है तो हमें उसमें पानी देखना चाहिए न कि आधा खाली है, यह कहकर दुख मनाना चाहिए। गाय का दूध देखा जाता है, वो कितना गोबर करती है वो नहीं।
एनसीपी नेता ने मुख्यमंत्री के सवाल पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हर पार्टी का मानना होता है कि मुख्यमंत्री उसी के पार्टी से हो। एक पार्टी में कई नेता मुख्यमंत्री बनने की आस लगाए रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने जयंत पाटिल पर भी तंज कसते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा कुछ दिन पहले तक जो लोग घड़ी के चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे थे। वे अब इस तरह की बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह चुनावी जुमला है। अजीत पवार को जनता का पूरा समर्थन है। देखिएगा हवा का रुख भी इस तरफ रहेगा।"
जानें पूरा मामला
हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए धुले की एक चुनावी रैली में पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा एक पार्टी को दूसरी पार्टी से लड़ाना है। कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग की प्रगति पर बाधा डालना चाहती है। इसलिए याद रखें एक हैं तो सेफ हैं। अखबारों में इसका विज्ञापन भी प्रकाशित किया गया है।
Created On :   11 Nov 2024 3:19 PM IST