Exam Postponed: कोरोना के कारण स्थगित UPSC कंबाइंड मेडिकल एग्जाम

Upsc 2020 combined medical service examination postponed due to novel coronavirus
Exam Postponed: कोरोना के कारण स्थगित UPSC कंबाइंड मेडिकल एग्जाम
Exam Postponed: कोरोना के कारण स्थगित UPSC कंबाइंड मेडिकल एग्जाम

डिजिटल डेस्क। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2020 परीक्षा को लॉकडाउन के कारण स्थगित करने का फैसला लिया है। मेडिकल सर्विस परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को होना था, लेकिन नोवल कोरोनावायरस के कारण एग्जाम स्थगित करना पड़ा। बता दें UPSC ने सिविल सर्विसेज के लिए होने वाले इंटरव्यू को भी कैंसिल कर दिया है। 

वहीं UPSC ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों परीक्षा 2020 की नोटिफिकेशन जारी करने का समय निर्धारित किया। एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा की डिटेल 22 अप्रैल 2020 को जारी होने की संभावना है। यूपीएसी ने भारतीय आर्थिक सेवाओं, भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 के नोटिफिकेशन को भी स्थगित कर दिया। यह नोटिस 25 मार्च को जारी होना था। 
 

Created On :   4 April 2020 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story