सरकारी नौकरी:ऑयल इंडिया में निकली भर्तियां, 10वीं पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
By - Bhaskar Hindi |6 May 2021 11:53 AM IST
सरकारी नौकरी:ऑयल इंडिया में निकली भर्तियां, 10वीं पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं और ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं हैं तो इससे अच्छा मौका आपके पास नहीं हो सकता। जी हां, ऑयल इंडिया ने अलग-अलग पदों के लिए 119 वैकेंसी निकाली है और इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसमें ड्रिलिंग हेडमैन, ड्रिलिंग रिगमैन, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, केमिकल असिस्टेंट, असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रीशियन, ड्रिलिंग टॉपमैन, असिस्टेंट मैकेनिक और गैस लॉगर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। खास बात यें कि, 10वीं पास कैंडिडेट्स भी इसके लिए आवेदन दे सकते है।
जानकारी विस्तार से
- योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट्स के पास भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इसकी ऑफिशियल वेबसाइट oil-india.com में भी आप विजिट करके ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते है।
- आवेदन करने कि तारीख 24 मई से शुरु होकर 22 जून को खत्म हो जाएगी।
- आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए।
- इस नौकरी को पाने के लिए आपको लिखित परीक्षा से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा बल्कि आपका सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Created On :   6 May 2021 5:21 PM IST
Next Story