NEET PG Exam 2021: हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने कहा- 11 सिंतबर को आयोजित होगी नीट पीजी की परीक्षा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। NEET पोस्टग्रेजुएट एग्जाम 11 सिंतबर को आयोजित किए जाएंगे। हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने यंग मेडिकल एस्पिरेंट्स को शुभकामनाएं भी दी। इससे एक दिन पहले 12 जुलाई को एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधानने NEET UG एग्जाम की तारीख की घोषणा की थी। NEET UG परीक्षा 12 सिंतबर को आयोजित होगी। 6 अगस्त तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
We have decided to conduct #NEET Postgraduate exam on 11th September, 2021.
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 13, 2021
My best wishes to young medical aspirants!
पहले नीट पीजी 2021 का आयोजन जनवरी में होना था। इसके बाद COVID-19 मामलों में स्पाइक को देखते हुए इसे 18 अप्रैल किया गया। युवा मेडिकल छात्रों की भलाई को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया था। अब कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। ऐसे में एग्ज़ाम की नई तारीख की घोषणा की गई है। बता दें कि नीट-पीजी एक एलिजिबिलिटी-कम-रैंकिंग एग्ज़ाम है। एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ये परीक्षा होती है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशन इस परीक्षा को आयोजित करता है।
Created On :   13 July 2021 7:32 PM IST