Bhandara News: 6 कक्षाओं वाली शाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे मात्र 13 विद्यार्थी, रह गई 2 ही कक्षाएं
- नेरला की इंदिरा गांधी विद्यालय का बुरा हाल
- 13 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे तीन शिक्षक
- शाला की स्कूल बस भी बंद
Bhandara News अड्याल परिसर के ग्राम नेरला स्थित इंदिरा गांधी विद्यालय में वर्तमान में मात्र दो कक्षाएं रह गई है, जबकि यहां विद्यालय में 6 कक्षाएं भी। अब इस विद्यालय में कक्षा 8वीं में दो एवं कक्षा 10वीं में 11 ऐसे कुल 13 छात्र अध्ययनरत है। वहीं इन दो कक्षाओं का भार तीन शिक्षकों के कंधों पर है, मात्र शिक्षा विभाग इस ओर अनदेखी कर रहा है। जानकारी के अनुसार विगत वर्ष सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के पद रिक्त हुए।
रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शाला प्रबंधन ने पत्र व्यवहार किया। इस तरफ शिक्षा विभाग ने अनदेखी की। जिसके कारण गणित विषय के शिक्षक नहीं होने से छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को लेकर अभिभावक चिंतित है। इसके पूर्व इस शाला में कक्षा 5वीं से कक्षा 10वी तक छात्र अधिक संख्या में अध्ययन करने आते थे। छात्रों के लिए स्कूल बस का प्रबंधन भी किया गया था। किंतु वर्तमान में इस शाला की स्थिति गंभीर हो गई है। इस शाला की छात्रसंख्या कम हो गई है।
शिक्षकों के रिक्त पद, शाला की ओर की गई अनदेखी एवं अन्य कारणों से शाला को नुकसान पहुंचा है। इस शाला में गणित का शिक्षक नहीं होने से कक्षा 10वीं के छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। शिक्षा विभाग की भी इस ओर अनदेखी है। शाला की स्कूल बस भी बंदहो गई है। एक समय में 6 कक्षा भरनेवाली शाला में अब दो ही कक्षा शेष है।
शिक्षा विभाग से मांग की लेकिन नहीं मिला शिक्षक : शाला की ऐसी स्थिति संस्था के अंतर्गत विवाद के कारण हुई है। शिक्षा विभाग से शाला में गणित के शिक्षक की मांग करके भी शिक्षक उपलब्ध नहीं किया गया। - धर्मराज खेडीकर, मुख्याध्यापक, इंदिरा गांधी विद्यालय, नेरला
Created On :   8 Jan 2025 4:31 PM IST