राहत: 2 हजार रुपये के नोट बदलने की बढ़ी डेट, अब इस तारीख तक कर पाएंगे जमा

2 हजार रुपये के नोट बदलने की बढ़ी डेट, अब इस तारीख तक कर पाएंगे जमा
  • आरबीआई ने दी बड़ी राहत
  • बढ़ाई नोट जमा करने की डेडलाइन
  • 7 अक्टूबर 2023 तक कर सकते हैं जमा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरबीआई ने 2 हजार के नोटों को बदलने की डेडलाइन एक हफ्ते आगे बढ़ा दी है। पहले यह डेडलाइन 30 सितंबर 2023 तक थी, जिसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया गया है। आरबीआई ने बयान जारी कर कहा कि मई से लेकर 29 सिंतबर तक बैंकों में करीब 3.4 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2 हजार के नोट वापस आ गए हैं, जो कि प्रचलित मुद्रा का 96 फीसदी भाग है।

बैंक ने बताया कि 2 हजार के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। यदि किसी के पास यह नोट मौजूद हैं तो उसे घबराने या परेशान होने की जरुरत नहीं है। वो अपने नजदीकी बैंक या फिर आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर इन्हें जमा या अन्य नोटों के साथ बदलवा सकते हैं।

रिजर्व बैंक ने अपने बयान में बताया कि 7 अक्टूबर के बाद यानी नई डेडलाइन खत्म होने के बाद 8 अक्टूबर से 2 हजार के नोटों को जमा या बदलवाने की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। ऐसे में यदि आप 7 अक्टूबर तक अपने नोट नहीं बदलवा पाए तो हो सकता है आपके पास मौजूद 2 हजार के नोट केवल एक कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएं। हालांकि बैंक ने इस मामले में भी लोगों को राहत देते हुए कहा कि 7 अक्टूबर के बाद से नोटों के बैंक में तो नहीं पर आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों से बदला जा सकेगा। एक बार में 20 हजार से ज्यादा के नोट नहीं बदले जा सकेंगे।

बता दें कि इसी साल 19 मई को आरबीआई ने 2 हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था। उस दौरान आरबीआई ने आंकड़ा देते हुए बताया था कि 31 मार्च 2023 तक 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2 हजार के नोट सर्कुलेशन में हैं।

7 साल तक चलन में रहा

गुलाबी रंग में रंगे इस सबसे बड़े करेंसी नोट को नवंबर 2016 में बाजार में उतारा गया था। तब सरकार ने उस समय के सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 1 हजार के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर 2 हजार के नोट को जारी किया था। हालांकि जब अन्य मूल्य वर्ग के नोट प्रचलन में पर्याप्त मात्रा में आ गए तब रिजर्व बैंक ने 2019 से यानी तीन साल बाद 2 हजार के नोट की छपाई बंद कर दी। इसके बाद इसी साल में मई में बैंक ने अपनी क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2 हजार के नोट को चलन से बाहर कर दिया।

Created On :   30 Sept 2023 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story