दिल्ली की श्रद्धा की तरह झारखंड में महिला के कई टुकड़े कर डाले थे, पति और उसके तीन साथी गिरफ्तार

दिल्ली की श्रद्धा की तरह झारखंड में महिला के कई टुकड़े कर डाले थे, पति और उसके तीन साथी गिरफ्तार
Crime.
डिजिटल डेस्क, रांची। दिल्ली की श्रद्धा की तरह झारखंड में एक महिला की जान लेने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में जहां-तहां फेंक दिए गए। महिला का नाम था मालोती सोरेन। रोंगटे खड़ी करने वाली वारदात उसके पति तालू किस्कू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दी। मालोती झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझी चटकी गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के तौर पर काम करती थी।
पुलिस ने महिला के पति तालू किस्कू के अलावा उसके तीनों साथियों होपना हांसदा, मंडल मुर्मू और नारायण मुर्मू उर्फ डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

मालोती सोरेन की आखिरी बार बीते 27 अप्रैल को अपनी मां से फोन पर बात हुई थी। उसने मां को बताया था कि उसका पति उससे मारपीट करता है और अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। इसके कुछ ही दिनों बाद मालोती का कटा हुआ सिर जंगल से बरामद हुआ था। पुलिस ने तालू किस्कू को संदेह के आधार पर जेल भेजा था।

अब रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ के बाद अब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और वारदात की पूरी कहानी पुलिस को बताई। उसने पुलिस को बताया कि वह मालोती को नहाने के बहाने अपने साथ झील ले गया। वहां पहले से ही उसके साथ मौजूद थे। तल्लू ने पहले पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की। जब वह बेहोश हो गई तो धारदार हथियार से उसका सिर काट दिया। इसके बाद उसके शव के कई टुकड़े किए गए। चारों ने इन टुकड़ों को जंगल में जहां-तहां फेंक दिया, ताकि जानवर खा जाएं।

इधर मालोती पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 2007 में उन्होंने तल्लू किस्कू से अपनी बेटी मालोती सोरेन की शादी संताली रीति-रिवाज से की थी। करीब 15-16 साल तक दोनों का दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहा। पिछले डेढ़ साल से तालू किस्कू पत्नी से मारपीट करता था और उसे जान से मार देने की धमकी भी देता था।

पति की प्रताड़ना से तंग होकर बीते छह अप्रैल 2023 को वह बोरियो थाना क्षेत्र में अपने मायके चली गई थी। इधर तालू किस्कू एक दूसरी महिला को घर ले आया और पत्नी के रूप में रखने लगा। इसके बाद 23 अप्रैल को तालू ससुराल आकर पत्नी मालोती को वापस ले गया था। इसके कुछ ही दिनों बाद उसका कटा हुआ सिर और कुछ हड्डियां बरामद की गई थीं। बरामद हड्डियां मालोती सोरेन की है, यह साबित करने के लिए उसकी डीएनए जांच कराई जाएगी।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2023 1:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story