मारपीट: जमीन के विवाद पर दो बड़े भाईयों ने छोटे भाई के साथ मारपीट

जमीन के विवाद पर दो बड़े भाईयों ने छोटे भाई के साथ मारपीट
  • जमीनी विवाद को लेकर दो छोटे भाईयों के बीच हुई लड़ाई
  • बड़े दोनों बड़े भाईयों बच्चन व अंगद मिश्रा द्वारा जमीन बेची
  • मध्य प्रदेश के पन्ना का जिले से आया जमीनी विवाद का मामला

डिजिटल डेस्क, ब्यूरो पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरहा स्थित मडिय़ान वाले खेत में विवाद पर दो बड़े भाईयों द्वारा छोटे भाई के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी वेदन मिश्रा पिता राममिलन मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी भैरहा ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि उसके बड़े दोनों बड़े भाईयों बच्चन व अंगद मिश्रा द्वारा जमीन बेची है जिसमें उसका भी हिस्सा था।

दिनांक 3 जुलाई को वह अपनी पत्नी क्रांति के साथ अपने मडिय़ान वाले खेत में बने घर में था। तभी दोनों भाई बच्चन व अंगद मिश्रा आ गए तो मैंने उनसे कहा कि तुम लोगों ने जो जमीन बेची है। उसमें मेरा भी हिस्सा है तो दोनों बोले कि तेरा हिस्सा नहीं है।

इसी बात पर दोनो भाईयों द्वारा गालियां देने लगे मना किया तो पहले भाई अंगद मिश्रा ने डण्डा मारा फिर बच्चन ने पकड़ लिया और अंगद द्वारा लात-घूसों से मारपीट की गई जिस पर वह डायल 100 पर काल करने के लिए फोन लगाने के लिए निकाला तो बच्चन मिश्रा ने मोबाइल छुडक़ार फेंका तो वह आम के पेड़ में लगा जिससे मोबाइल टूट गया फिर बच्चन व अंगद बोले रहे थे दोबारा जमीन की चर्चा की तो जान से खत्म कर देंगे। मोबाइल टूट गया जिससे 8 हजार रूपए का नुकसान हुआ है।

Created On :   5 July 2024 5:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story