क्राइम: बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत 3 गिरफ्तार, साढ़े 4 लाख की 7 मोटरसाइकिल पुलिस ने की बरामद
- कोलगवां पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश
- दो नाबालिग समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कब्जे से 7 मोटरसाइकिल बरामद
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां पुलिस ने बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश कर दो नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि पिछले काफी समय से थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी होने की शिकायतें मिली थीं, जिस पर टीम बनाकर जांच-पड़ताल शुरू की गई।
ऐसे गैंग तक पहुंची जांच टीम
इसी बीच 28 अप्रैल की शाम को खबर मिली कि आदतन बदमाश प्रकाश पुत्र चंदू डोहर 28 वर्ष, निवासी नईबस्ती-डोंगरी, किसी से सस्ते दाम पर बाइक बेचने की चर्चा कर रहा है, लिहाजा फौरन डोंगरी बस्ती में दबिश देकर युवक को हिरासत में ले लिया गया, जिसने पूछताछ में वर्ष 2022 से अप्रैल 2024 के बीच 7 गाडिय़ां चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर लिया, जिनमें उसके साथ दो नाबालिग लडक़े भी शामिल थे। तब आरोपी की निशानदेही पर 3 बाइक जब्त की गईं, तो वहीं गैंग के दोनों अपचारी बालकों को पकडक़र उनके पास से 2-2 मोटरसाइकिल बरामद कर थाने लाई गईं। सभी गाडिय़ों की कीमत 4 लाख 50 हजार बताई गई है।
ये गाडिय़ां जब्त
आरोपियों से जब्त की गई गाडिय़ों में हीरो डिलक्स क्रमांक एमपी 19 एमजी 1043, स्पलेंडर क्रमांक एमपी 19 एमजेड 3668, स्पलेंडर प्लस एमपी 19 एमए 6050, हॉडा साइन एमपी 19 एमपी 1135, एचएफ डिलक्स एमपी 19 एनए 4601 और एमपी 19 एमए 3841 शामिल हैं। इस कार्रवाई में बाबूपुर चौकी प्रभारी रामवतार पटेल, एएसआई उमेश पांडेय, मुकेश सिंह, प्रधान आरक्षक कमलाकर सिंह, अनिरूद्ध द्विवेदी, रावेन्द्र तिवारी, रामानुज शर्मा, अमर सिंह चौहान, अभिषेक पांडेय, नीरज सिंह, वेदप्रकाश मिश्रा, आरक्षक धर्मेन्द्र गुर्जर, कृष्णरंजन, रिंकू जाटव, उपेश पाठक, सतेन्द्र यादव और महेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Created On : 30 April 2024 2:09 PM