एलसीबी ने 36 घंटे में किया लूट का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

एलसीबी ने 36 घंटे में किया लूट का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाशिम । महालक्ष्मी पेट्रोल पम्प के समक्ष पैदल जा रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे लूटे जाने की घटना घटी । जिसका 36 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए स्थानीय अपराध शाखा ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 55 हज़ार रुपए का माल ज़ब्त किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पाटणी चौक स्थित सोईतकर रेडिमेड में मज़दूरी का काम करनेवाला 48 वर्षीय मज़दूर महालक्ष्मी पेट्रोल पम्प के सामने से पैदल जा रहा था कि रात 9 बजे के आसपास अंधेरे का फायदा उठाकर 4 युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसे लूट लिया। वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में धारा 394, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया। प्रकरण की जांच के दौरान स्थानीय अपराध शाखा के दल ने प्राप्त गोपनीय सूचना और तकनीकी जांच कौशल्य के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर स्थानीय भीमनगर निवासी संदीप भारत कांबले (29), स्थानीय खामगांव जीन निवासी गणेश दिगंबर खंडारे (22) व विशाल उर्फ प्रवीण उर्फ हनीसिंग गुलाब वाघमारे (23) तथा स्थानीय माहुरवेस निवासी बद्री उर्फ अभिषेक प्रेम धबाले (21) को हिरासत में लिया। इन आरोपियों के कब्ज़े से अपराध में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल और नकद राशि 5200, ऐसा कुल 55 हज़ार 200 रुपए का माल ज़ब्त किया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक भारत तांगडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव के दल में शामिल सहायक पुलिस निरीक्षक अजिनाथ मोरे, नाईक प्रशांत राजगुरु, ज्ञानदेव मात्रे, महेश वानखेडे, आशीष बिडवे, सिपाही विठ्ठल महाले, दीपक घुगे, विठ्ठल सुर्वे ने अंजाम दी।

Created On :   25 Jun 2023 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story