टी-20 वर्ल्ड कप 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला ओमान के कप्तान का जादू, ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजने के लिए लपका हैरतअंगेज कैच
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला ओमान के कप्तान का जादू
- ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजने के लिए लपका कैच
- आकिब इलियास ने डाइव मारकर पकड़ा फ्लाइंग कैच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मुकाबला आज सुबह ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मार्कस स्टोइनिस के ऑलराउंट प्रदर्शन की बदौलत 39 रनों से शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, मैच हारने के बावजूद ओमान की टीम ने सभी का दिल जीता। इसमें टीम के कप्तान आकिब इलियास बेहद अहम भूमिका रही। जिन्होंने मुकाबले में एक शानदार डाइविंग कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। ओमान के कप्तान के इस कैच को अभी से ही इस वर्ल्ड कप का सबसे शानदार कैच माना जाने लगा है।
आकिब इलियास ने लपका फ्लाइंग कैच
दरअसल, पारी के नौवें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श के पवेलियन लौटने के बाद खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर उतरे थे। लेकिन मेहरान खान के खिलाफ अपना पहली ही गेंद पर कवर्स पर शॉर्ट खेलते हुए मैक्सवेल गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजने के लिए कवर्स पर फिल्डिंग कर रहे कप्तान आकिब इलियास ने डिप हो रही गेंद को अपने बाएं साइड फुल लेंथ डाइव लगाकर एक हैरतअंगेज कैच लपका। उनका यह कैच इतना जबरदस्त था कि मैदान पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। जबकि सोशल मीडिया पर भी इस कैच की खूब तारीफ हो रही है।
ऑलराउंडर स्टोइनिस से हारी ओमान
इस मुकाबले की बात करें तो यहां ओमान की टीम को 39 रनों से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, ओमान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त टक्कर दी। लेकिन मार्कस स्टोइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी ही आसानी मुकाबला अपने नाम किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 67 रन) और डेविड वॉर्नर (56 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 164 रनों का टोटल हासिल किया। इसके जवाब में ओमान की टीम ऑस्ट्रेलिया की क्वालिटी बॉलिंग लाइन-अप के सामने महज 125 रन ही बना सकी। यहां भी स्टोइनिस ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
Created On :   6 Jun 2024 2:08 PM IST