वनडे वर्ल्ड कप 2023: चेपॉक के मैदान पर होगी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टक्कर, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- वर्ल्ड कप में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं दोनों टीमें
- इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट की शुरुआत दोनों ही एशियाई टीमों के लिए अलग-अलग रही है। जहां पाकिस्तान की टीम को अपने चार मुकाबलों में से दो में जीत और दो में हार मिली है। वहीं इतने ही मैचों में अफगानिस्तान की टीम को तीन हार और केवल एक जीत हासिल हुई है। दोनों टीमों का यह मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों का प्रदर्शन एक-दूसरे से अलग
पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों टीमों के लिए क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत एक-दूसरे से काफी अलग रही है। जहां पाकिस्तान की टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में पहले नीदरलैंड्स और फिर श्रीलंका को करारी मात थमाई। तो अगले दो मुकाबलों में उसे भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया से बड़ी हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम को अपने शुरुआती चार मुकाबलों में बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड से बड़ी हार मिली है। जबकि अफगान टीम ने इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को मात देकर अपनी इकलौती जीत हासिल की है।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की राइवलरी बेहद ही रोचक होती है। दोनों टीमें एक-दूसरे को टी-20 फॉर्मेट में कांटे की टक्कर देती है। हालांकि, वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान पर भारी पड़ी है क्योंकि दोनों टीमों के बीच खेले गए सभी सात वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। जबकि अफगानिस्तान को आज भी अपनी पहली जीत की तलाश है। इसके अलावा अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां भी पाकिस्तान की टीम ने इकलौते मुकाबले में अफगानिस्तान को मात थमाई है।
पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट
दोनों टीमों का यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। हालांकि, अगर कोई बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए तो वह बड़ी ही आसानी से रन बटोर सकता है। इसके अलावा अगर चेन्नई के वेदर की बात करें तो यहां पूरे दिन मौसम साफ रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।
Created On :   23 Oct 2023 11:58 AM IST