Sri Lanka vs Netherlands Live Updates: मदुशंका और रजिथा के बाद समराविक्रमा ने दिखाया दम, नीदरलैंड्स को हराकर श्रीलंका ने टूर्नामेंट में हासिल की पहली जीत

मदुशंका और रजिथा के बाद समराविक्रमा ने दिखाया दम, नीदरलैंड्स को हराकर श्रीलंका ने टूर्नामेंट में हासिल की पहली जीत
  • साउथ अफ्रीका को हरा चुकी है नीदरलैड्स की टीम
  • अपने तीनों मुकाबले हार चुकी है श्रीलंकाई टीम

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मुकाबला आज श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने नीदरलैंड्स को पांच विकटों से मात देकर टूर्नामेंट में हार की हैट्रिक के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की। श्रीलंका की इस जीत में तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा (4-4 विकेट) के बाद मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा (नाबाद 91 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि नीदरलैंड्स की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70 रन) और लोगान वैन बीक (59 रन) का अर्धशतक और गेंद के साथ आर्यन दत्त (3 विकेट) का शानदार प्रदर्शन बेकार गया।

Live Updates

  • 21 Oct 2023 6:33 PM IST

    श्रीलंका को मिली पहली जीत

    तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा के दमदार प्रदर्शन के बाद इनफॉर्म बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा ने अपनी धमाकेदार फॉर्म जारी रखते हुए नाबाद 91 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को पांच विकटों से जीत दिलाई। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने हार के सिलसिले को खत्म करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की। जबकि अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने वाली नीदरलैंड्स को टूर्नामेंट में तीसरी हार झेलनी पड़ी। 

  • 21 Oct 2023 6:24 PM IST

    जीत से पहले पवेलियन लौटे धनंजय

    चरिथ असलंका के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने समराविक्रमा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका की जीत पक्की कर दी। लेकिन जल्दी मैच खत्म करने की कोशिश में धनंजय 30 रन के निजी स्कोर पर एकरमैन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इस समय श्रीलंका का स्कोर 47 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन है।

  • 21 Oct 2023 5:25 PM IST

    चरिथ असलंका लौटे पवेलियन

    नई गेंद के साथ अपने पहले स्पेल में कुसल परेरा और कप्तान कुसल मेंडिस के बड़े विकेट हासिल करने वाले स्पिन गेंदबाज आर्यन दत्त ने अपने कमबैक स्पेल में चरिथ असलंका को आउट कर श्रीलंका को चौथा झटका दिया। असलंका 66 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। इस समय श्रीलंका का स्कोर 33 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 185 रन है।

  • 21 Oct 2023 5:17 PM IST

    समराविक्रमा ने लगाया शानदार अर्धशतक

    चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंकाई टीम की पारी को संभालते हुए इनफॉर्म सदीरा समराविक्रमा ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए महज 53 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से कुल चार चौके निकले। इस समय श्रीलंका का स्कोर 32 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 181 रन है।

  • 21 Oct 2023 5:02 PM IST

    श्रीलंका का स्कोर डेढ़ सौ के पार

    सौ रन के आसपास अपने टॉस तीन बल्लेबाजों को गवां चुकी श्रीलंकाई टीम की पारी को समराविक्रमा और चरिथ असलंका की जोड़ी ने संभाली और अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 29 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 158 रन है।

  • 21 Oct 2023 4:10 PM IST

    अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे पथुम

    शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे पथुम निसांका को अर्धशतक के बाद वैन मीकरन ने विकेट के पीछे कप्तान एडवर्ड्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। निसांका ने 52 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली। इस समय श्रीलंका का स्कोर 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन है।

  • 21 Oct 2023 3:42 PM IST

    कप्तान कुसल मेंडिस लौटे पवेलियन

    कुसल परेरा को आउट कर नीदरलैंड्स को पहली सफलता दिलाने वाले आर्यन दत्त ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में विपक्षी कप्तान कुसल मेंडिस को वान मीकरन के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान कुसल 17 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। पहले पावरप्ले के बाद श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 56 रन है। 

  • 21 Oct 2023 3:34 PM IST

    श्रीलंका का स्कोर पचास के पार

    धीमी शुरुआत और कुसल परेरा का अहम विकेट गंवाने के बाद पथुम निसांका और कप्तान कुसल मेंडिस ने पहले पावरप्ले का फायदा उठाते हुए पारी के 9वें ओवर में टीम के स्कोर को पचास के पार पहुंचाया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 9 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 51 रन है। 

  • 21 Oct 2023 3:18 PM IST

    कुसल परेरा सस्ते में लौटे पवेलियन

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पथुम निसांका और कुसल परेरा की ओपनिंग जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई। लेकिन पारी के पांचवें ओवर में आर्यन दत्त ने इनफॉर्म कुसल परेरा को 5 रन के निजी स्कोर पर बास डी लीडे के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 20 रन है।

  • 21 Oct 2023 2:29 PM IST

    सम्मानजनक टोटल तक पहुंची नीदरलैंड्स

    अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने वाली नीदरलैंड्स के लिए इस मुकाबले की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि टीम ने अपने टॉप छह बल्लेबाजों को सौ रनों से पहले ही गवां दिया था। लेकिन साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70 रन) और लोगान वैक बीक (59 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर नीदरलैंड्स की टीम सम्मानजनक टोटल तक पहुंच सकी। हालांकि, अंतिम ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने वापसी करके दो गेंदें शेष रहते 262 रनों पर नीदरलैंड्स की पारी समेट दी। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा ने 4-4 विकेट हासिल किए।

Created On :   21 Oct 2023 10:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story