South Africa vs Afghanistan Live Updates: साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान को दी 5 विकेट से मात, अब ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में होगा मुकाबला!

साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान को दी 5 विकेट से मात, अब ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में होगा मुकाबला!
इस वर्ल्ड कप में 9 में से 4 जीत के साथ अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया है

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले जेराल्ड कोएट्जी की खतरनाक गेंदबाजी (4 विकेट) और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए रासी वान डर दुसें की तरफ से खेली गई 76 रन की मैराथन पारी के दम पर अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।

Live Updates

  • 10 Nov 2023 5:43 PM IST

    कोएट्जी ने नूर अहमद को भेजा पवेलियन

    राशिद खान के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे नूर अहमद ने अजमतुल्लाह उमरजई के साथ अच्छी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन जेराल्ड कोएट्जी ने अपने कमबैक स्पेल में नूर को 26 रन के निजी स्कोर पर एक सटीक शॉर्ट बॉल पर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 46 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 204 रन है। 

  • 10 Nov 2023 5:06 PM IST

    राशिद खान भी लौटे पवेलियन

    अजमतुल्लाह उमरजई के साथ मिलकर अफगानिस्तान को अच्छे टोटल की ओर लेकर जा रहे राशिद खान को एंडिले फेहलुकवायो ने एक शॉर्ट बॉल पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया गया। राशिद 30 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 38 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 160 रन है।

  • 10 Nov 2023 5:03 PM IST

    उमरजई ने लगाया शानदार अर्धशतक

    सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद युवा बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए महज 71 गेंदों में अर्धशतक ठोककर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 37 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 157 रन है।

  • 10 Nov 2023 4:18 PM IST

    अलीखिल और नबी भी लौटे सस्ते में पवेलियन

    रहमत शाह के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म इकरम अलीखिल भी कुछ अच्छे शॉर्ट लगाने के बाद जेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर आउट हो गए। जबकि अगले ही ओवर में लुंगी एनगिडी ने अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी को भी पवेलियन भेजकर अफगानिस्तान को छठवां झटका दिया। दोनों ही बल्लेबाजों की पारी को खत्म करने के लिए विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने शानदार कैच लपके। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 28 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 116 रन है।

  • 10 Nov 2023 3:51 PM IST

    सेट होने के बाद पवेलियन लौटे रहमत शाह

    एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद इनफॉर्म बल्लेबाज रहमत शाह ने एक बार फिर से अफगानिस्तान की पारी संभाली। लेकिन लुंगी एनगिडी ने अपने कमबैक स्पेल में 42 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे रमहत शाह को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 24 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 95 रन है।

  • 10 Nov 2023 3:08 PM IST

    कप्तान शाहिदी भी सस्ते में लौटे पवेलियन

    अपने पहले ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेजने के बाद केशव महाराज ने अपने अगले ओवर में विपक्षी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 11 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 45 रन है।

  • 10 Nov 2023 3:00 PM IST

    जादरान को कोएट्जी को भेजा पवेलियन

    रहमानुल्लाह गुरबाज के बाद पिछले मैच के शतकवीर इब्राहिम जादरान भी पावरप्ले के आखिरी ओवर में जेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इब्राहिम 30 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 41 रन है।

  • 10 Nov 2023 2:51 PM IST

    महाराज की फिरकी में फंसे गुरबाज

    एक बार फिर से अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके और 22 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गुरबाज को केशव महाराज ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर स्लिप में खड़े हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराकर आउट किया।

  • 10 Nov 2023 2:37 PM IST

    अफगानिस्तान ने की सधी हुई शुरुआत

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान केशव महाराज से इब्राहिम जादरान का एक मुश्किल कैच छूट गया।

  • 10 Nov 2023 1:40 PM IST

    दोनों टीमों का प्लेइंग-11

    अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।

    दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर दुसें, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

Created On :   10 Nov 2023 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story