India vs Pakistan Live Updates: जसप्रीत बुमराह के बाद कप्तान रोहित शर्मा का धमाका, महामुकाबले में भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

जसप्रीत बुमराह के बाद कप्तान रोहित शर्मा का धमाका, महामुकाबले में भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक
  • जसप्रीत बुमराह ने अपने होम ग्राउंड पर बिखेरे जलवे
  • कप्तान रोहित शर्मा ने खेली 86 रनों की शानदार पारी

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाते हुए पाकिस्तान को लगभग 20 ओवर शेष रहते सात विकटों से करारी शिकस्त थमाई। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर अपने दबदबे को कायम रखा और पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को 8-0 कर दिया। भारत की इस एकतरफा जीत में कप्तान रोहित शर्मा (86 रन) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 53 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि उससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अहम मौके पर दो बड़े विकेट निकालकर पाकिस्तानी टीम को बड़े टोटल तक नहीं पहुंचने दिया। बुमराह के इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया।

Live Updates

  • 14 Oct 2023 6:06 PM IST

    दो ओवरों में लगे पांच चौके

    छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती दो ओवरों में पांच चौके लगाए। इस दौरान चार चौके शुभमन गिल के बल्ले से और एक चौका रोहित शर्मा के बल्ले से निकला। दो ओवर बाद भारत का स्कोर 22 रन है।

  • 14 Oct 2023 5:32 PM IST

    191 रनों पर ढेर हुई पाकिस्तान

    अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक की अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने शानदार साझेदारियों की बदौलत पाकिस्तान की टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर थी। लेकिन कप्तान बाबर के अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक समय पर 155 रनों पर महज दो विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान की टीम अगले 13 ओवर में महज 191 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए।

  • 14 Oct 2023 5:26 PM IST

    हारिस रऊफ बने जडेजा का शिकार

    अपने आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा ने हारिस रऊफ को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया और पाकिस्तान की पारी समेट दी। हारिस 6 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए।

  • 14 Oct 2023 5:16 PM IST

    हसन अली भी लौटे पवेलियन

    मोहम्मद नवाज के साथ मिलकर कुछ देर तक पाकिस्तान की पारी संभालने वाले हसन अली नवाज के आउट होने के बाद तुरंत बाद बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में रवींद्र जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। हसन अली ने 19 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली।

  • 14 Oct 2023 5:11 PM IST

    मोहम्मद नवाज भी लौटे पवेलियन

    एक के बाद एक पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान की पारी संभालने की कोशिश कर रहे मोहम्मद नवाज को हार्दिक पांड्या ने अपने कमबैक स्पेल में जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मोहम्मद नवाज 14 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए।

  • 14 Oct 2023 4:54 PM IST

    शादाब खान भी सस्ते में लौटे पवेलियन

    मोहम्मद रिजवान को आउट करके पाकिस्तान को बड़ा झटका देने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपने अगले ओवर में शादाब खान को बोल्ड कर पाकिस्तान को सातवां झटका दिया। शादाब खान 5 गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए।

  • 14 Oct 2023 4:48 PM IST

    अर्धशतक से पहले पवेलियन लौटे रिजवान

    कुलदीप यादव के डबल विकेट ओवर के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपने कमबैक स्पेल में मोहम्मद रिजवान को अर्धशतक से ठीक पहले 49 रन के स्कोर पर बोल्ड कर पाकिस्तान को छठवां झटका दिया। 35 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 170 रन है।

  • 14 Oct 2023 4:40 PM IST

    कुलदीप यादव ने दिया दोहरा झटका

    अपना आठवां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को दोहरा झटका देते हुए पहले साउद शकील और फिर इफ्तिखार अहमद को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शकील 6 रन और इफ्तिखार 4 रन बनाकर आउट हुए। 33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 166 रन है। 

  • 14 Oct 2023 4:21 PM IST

    अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे बाबर

    दो लगातार मैचों में फेल होने वाले कप्तान बाबर आजम इस महामुकाबले में अर्धशतक के तुरंत बार पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज ने अपने कमबैक स्पेल में बाबर आजम को 50 रन के स्कोर पर बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया। तीस ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 156 रन है।

  • 14 Oct 2023 4:15 PM IST

    कप्तान बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक

    टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबलों में फेल होने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ इस महामुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 57 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने अपनी पारी में डेढ़ सौ का आंकड़ा पार किया।

Created On :   14 Oct 2023 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story