England vs New Zealand Live Updates: कॉनवे और रचिन की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने लिया इंग्लैंड से बदला, पहले ही मैच में नौ विकटों से दी करारी शिकस्त
- कप्तान विलियमसन और टिम साउदी मुकाबले से बाहर
- इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मुकाबले से बाहर
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच पिछले संस्करण की फाइनलिस्ट टीमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण के खिताबी मुकाबले में मिली हार का बदला लेते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 82 गेंदें शेष रहते नौ विकटों से करारी शिकस्त थमाई। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड की इस बड़ी जीत में ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (153 रन) और युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (123 रन) की नाबाद शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई।
Live Updates
- 5 Oct 2023 5:04 PM IST
इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, सेट बल्लेबाज जो रूट आउट
लगातार गिरते विकेटों के बीच इंग्लैंड की पारी को संभालने वाले जो रूट भी 41वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने क्लीन बोल्ड किया। रूट ने 86 गेंदों पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 77 रन बनाए। सेट बल्लेबाज रूट के इस विकेट से इंग्लैंड के स्कोरकार्ड पर काफी प्रभाव पड़ने की संभावना है।
- 5 Oct 2023 4:52 PM IST
लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ट ने दिखाया पवेलियन का रास्ता
कप्तान बटलर के बाद बल्लेबाजी करने आए आक्रमक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन कुछ खास नहीं कर सके और 20 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।
- 5 Oct 2023 4:28 PM IST
अर्धशतक से चूके कप्तान जोस बटलर
लगातार गिरते विकेटों के बीच बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान जोस बटलर ने अपनी टीम की पारी संभालते हुए शानदार स्ट्रोक्स दिखाए। लेकिन पारी के अहम पड़ाव पर मैट हेनरी ने बटलर को विकेटकीपर टॉम लाथम के हाथों कैच इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। बटलर अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 42 गेंदों पर दो-दो छक्कों और चौकों की मदद से 43 रन बनाए।
- 5 Oct 2023 4:08 PM IST
जो रूट ने जड़ा अर्धशतक
जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में ब्लैककैप्ज के खिलाफ अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने अपनी पारी की 57वीं गेंद पर फिफ्टी पूरी की. यह पारी इंग्लैंड के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि लगातार गिरते विकेटों के बीच रूट ने एक छोर संभाले रखा है।
- 5 Oct 2023 3:38 PM IST
मोईल अली भी लौटे पवेलियन
हैरी ब्रुक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली भी कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन के निजी स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
- 5 Oct 2023 3:20 PM IST
हैरी ब्रुक बने रवींद्र के शिकार
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैरी ब्रुक ने शानदार इंटेंट दिखाते हुए तेजी से रन बनाए। स्पिन गेंदबाज रचिन रवींद्र के पहले ही ओवर में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। लेकिन रवींद्र ने वापसी करते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। ब्रुक एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में 16 गेंदों में 25 रन बनाकर डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट हुए।
- 5 Oct 2023 3:00 PM IST
जॉनी बेयरस्टो बने सेंटरन के शिकार
नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे अनुभवी स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने इंग्लैंड को दूसरा झटका देते हुए जॉनी बेयरस्टो को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। बेयरस्टो 35 गेंदों में 33 रन बनाकर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में डैरियल मिचेल के हाथों कैच थमा बैठे।
- 5 Oct 2023 2:46 PM IST
पहला पावरप्ले बराबरी पर खत्म
इस मुकाबले का पहला पावरप्ले बराबरी पर खत्म हुआ क्योंकि इन 10 ओवरों में इंग्लैंड ने 51 रन बनाए तो न्यूजीलैंड ने भी डेविड मलान के रूप में एक बड़ी सफलता हासिल की।
- 5 Oct 2023 2:40 PM IST
डेविड मलान बने मैट हेनरी के शिकार
शुरुआत से ही अपनी स्विंग भरी गेंदों से डेविड मलान को परेशान करने वाले मैच हेनरी ने अपने चौथे ओवर में उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा ही दिया। मलान 24 गेंदों में 14 रन बनाकर हेनरी की गेंद पर विकेटकीपर और कप्तान टॉम लेथम के हाथों कैच आउट हुए।
- 5 Oct 2023 2:25 PM IST
बेयरस्टो-मलान की सधी हुई शुरुआत
ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी की रफ्तार और स्विंग भरी गेंदों के सामने बेयरस्टो और मलान की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती पांच ओवरों में 26 रन जोड़ लिए। इस दौरान बेयरस्टो ने एक छक्का और एक चौका, जबकि मलान ने दो चौके लगाए।
Created On :   5 Oct 2023 1:16 PM IST