England vs Netherlands Live Updates: बेन स्टोक्स और डेविड मलान के बाद मोईन अली और आदिल रशिद का जलवा, इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स पर दर्ज की 160 रनों की बड़ी जीत
डिजिटल डेस्क, पुणे। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों के बड़े अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। इंग्लैंड की इस जीत में बेन स्टोक्स (108 रन) और डेविड मलान (87 रन) की धमाकेदार पारियों के बाद मोईन अली (3 विकेट) और आदिल रशिद (3 विकेट) की फिरकी ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इंग्लैंड की यह बड़ी जीत टूर्नामेंट में उनके सफर पर कोई असर नहीं डालेगी। लेकिन अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करने के लिहाज से यह जीत बेहद ही जरूरी थी।
Live Updates
- 8 Nov 2023 2:32 PM IST
जॉनी बेयरस्टो लौटे पवेलियन
नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मुकाबले में डेविड मलान के साथ मिलकर टीम तूफानी शुरुआत दिलाने के बाद जॉनी बेयरस्टो आर्यन दत्त की गेंद पर मीकरन के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। बेयरस्टो 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन है।
- 8 Nov 2023 1:39 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल रशिद।
नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरन।
Created On :   8 Nov 2023 1:37 PM IST