Bangladesh vs Afghanistan Live Updates: बांग्लादेश ने किया वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज, अफगानिस्तान को छह विकटों से दी करारी मात
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज दो एशियाई टीमों बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान को 16 ओवर शेष रहते छह विकटों की एक बड़ी हार थमाई। क्रिकेट के इस महाकुंभ के पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश को इतनी बड़ी जीत दिलाने में ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने गेंद के साथ तीन विकेट लेने के बाद बल्ले के साथ शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली।
Live Updates
- 7 Oct 2023 12:52 PM IST
मोहम्मद नबी भी लौटे पवेलियन
अच्छी शुरुआत के बाद अफगानिस्तान की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई क्योंकि एक समय पर 112 रनों पर महज दो विकेट गंवाने वाली टीम ने अगले पांच ओवरों में अपने चार अहम बल्लेबाजों को गवां दिया। पारी के 30वें ओवर में अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी तस्कीन अहमद की गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन लौट गए। इस समय अफगान टीम का स्कोर 6 विकेट के नुसकान पर 126 रन है। - 7 Oct 2023 12:46 PM IST
कप्तान शाकिब ने लिया तीसरा विकेट
दो सेट बल्लेबाजों को आउट करने के बाद दोबारा से गेंदबाजी करने आए कप्तान शाकिब अल हसन ने नजीबुल्लाह जादरान को बोल्ड कर अफगान टीम को पांचवां झटका दिया। जादरान 13 गेंदों में महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 7 Oct 2023 12:27 PM IST
अफगान टीम को लगा दोहरा झटका
पारी के 25वें ओवर मेहदी हसन मिराज ने विपक्षी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को अपनी फिरकी में फंसाते हुए हृदोय के हाथों कैच कराकर अफगान टीम को तीसरा झटका दिया। कप्तान शाहिदी ने 38 गेंदों में 18 रनों की एक धीमी पारी खेली। जबकि अगले ही ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने रहमानुल्लाह गुरबाज को अर्धशतक से पहले 47 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजकर अफगानिस्तान को दोहरा झटका दिया।
- 7 Oct 2023 12:17 PM IST
अफगानिस्तान का स्कोर सौ के पार
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच खेल रही अफगानिस्तान की टीम ने अपनी सधी हुई शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए 22वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर सौ का आंकड़ा पार कर लिया।
- 7 Oct 2023 12:07 PM IST
अफगानिस्तान की पारी के 20 ओवर पूरे
शानदार शुरुआत को बरकरार रखते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर तक महद दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। इस दौरान रहमानुल्लाह शुरुआत से ही एक छोर संभाले हुए हैं।
- 7 Oct 2023 11:51 AM IST
अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका
अपने पहले स्पेल में टीम को पहली सफलता दिलाने वाले कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने दूसरे स्पेल में रहमत शाह को आउट कर अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। रहमत शाह ने 25 गेंदों में 18 रन के निजी स्कोर पर लिटन दास के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
- 7 Oct 2023 11:22 AM IST
पहला पावरप्ले अफगानिस्तान के नाम
इस बड़े टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही युवा टीम अफगानिस्तान ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले पावरप्ले में महज एक विकेट के नुकसान पर पचास रन बनाए।
- 7 Oct 2023 11:16 AM IST
इब्राहीम जादरान लौटे पवेलियन
अपना दूसरा ओवर लेकर आए बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहे इब्राहीम जादरान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जादरान 25 गेंदों में 22 रन बनाकर तंजीम हसन के हाथों कैच थमा बैठे।
- 7 Oct 2023 10:57 AM IST
गुरबाज और जादरान की शानदार शुरुआत
क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना पहला मैच खेलने उतरी अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्रहीम जादरान की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाएं 27 रन जोड़ लिए हैं। - 7 Oct 2023 10:17 AM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजल हक फारूकी।
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
Created On :   7 Oct 2023 10:14 AM IST