Australia vs South Africa Live Updates: लगातार दूसरे मैच में क्विंटन डिकॉक की शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी जीत, पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को थमाई 134 रनों की करारी शिकस्त

लगातार दूसरे मैच में क्विंटन डिकॉक की शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी जीत, पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को थमाई 134 रनों की करारी शिकस्त
दोनों टीमें सातवीं वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने लगातार दूसरे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 134 रनों की बड़ी जीत हासिल की। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में बड़ी हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका की इस बड़ी जीत में ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (109 रन) ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाकर अहम भूमिका निभाई। उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया।

Live Updates

  • 12 Oct 2023 9:47 PM IST

    साउथ अफ्रीका ने हासिल की बड़ी जीत

    महज 70 रनों पर अपने छह बल्लेबाजों को गवां चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क की जोड़ी ने 69 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की हार के अंतर को कम किया। मार्नस लाबुशेन ने 44 रन और मिचेल स्टार्क ने 27 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान पैट कमिंस ने अंत में 22 रनों की पारी खेलकर टीम को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में 177 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने तीन और मार्को यान्सिन, तबरेज शम्सी और केशव महाराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।

  • 12 Oct 2023 8:27 PM IST

    ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सौ के पार

    एक के बाद एक पहले टॉप ऑर्डर और फिर मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस मुकाबले में वापसी करने की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। लेकिन मार्नस लाबुशेन ने एक छोर को संभाले रखा है और पारी के 25वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सौ के आंकड़े को पार किया।

  • 12 Oct 2023 8:05 PM IST

    मैक्सवेल और स्टोइनिस भी लौैटे पवेलियन

    टॉप चार बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन केशव महाराज ने ग्लेन मैक्सवेल को 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की आधी पारी समेट दी। जबकि अगले ही ओवर में रबाडा ने स्टोइनिस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को छठवां झटका दिया।

  • 12 Oct 2023 7:20 PM IST

    जोस इंग्लिस भी लौैटे पवेलियन

    पहले पावरप्ले के आखिरी ओवर में स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद अपने अगले ओवर में कगिसो रबाडा ने जोस इंग्लिस को भी बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जोस इंग्लिस 4 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए।

  • 12 Oct 2023 7:15 PM IST

    स्टीव स्मिथ लौटे पवेलियन

    मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पचास तक पहुंचाया। लेकिन पहले पावरप्ले के आखिरी ओवर में कगिसो रबाडा ने ने दो चौैके खाने के बाद वापसी करते हुए एलबीडब्ल्यू कर स्मिथ को 19 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। पहले पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर पचास रन है।

  • 12 Oct 2023 6:59 PM IST

    डेविड वॉर्नर भी लौटे पवेलियन

    मिचेल मार्श के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में लुंगी एनगिडी ने अनुभवी डेविड वॉर्नर को भी पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया। डेविड वॉर्नर 27 गेंदों में महज 13 रन बनाकर आउट हुए।

  • 12 Oct 2023 6:52 PM IST

    मिचेल मार्श लौटे पवेलियन

    भारत के खिलाफ मुकाबले में खाता नहीं खोल पाने वाले मिचेल मार्श इस मुकाबले में भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। मार्श 15 गेंदों में 7 रन बनाकर मार्को यान्सिन की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में कप्तान टेम्बा बवुमा के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

  • 12 Oct 2023 5:54 PM IST

    अंतिम ओवरों में लड़खड़ाई साउथ अफ्रीका

    क्विंटन डिकॉक (109 रन) की धमाकेदार सेंचुरी और एडन मार्करम (56 रन) की फिफ्टी के बाद साउथ अफ्रीका की पारी अंतिम ओवरों में लड़खड़ा गई। टीम ने टीम ने अंतिम दस ओवरों में अपने चार बल्लेबाजों को गंवाया। हालांकि, इस दौरान सभी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियों खेलकर 79 रन जोड़े और टीम के टोटल को निर्धारित 50 ओवरों में 311 रनों तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट हासिल किए।

  • 12 Oct 2023 5:45 PM IST

    ऑस्ट्रेलिया की खराब फिल्डिंग

    इस मुकाबले में शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की फिल्डिंग एक्सपोज हो रही है। सबसे पहले एडम जैम्पा, फिर जोस इंग्लिस और फिर सीन एबॉट ने टेम्बा बवुमा का एक-एक टपकाया। जबकि पारी के 49वें ओवर में कप्तान कमिंस की गेंद पर पहले मिचेल स्टार्क ने डेविड मिलर और फिर मार्कस स्टोइनिस ने मार्को यान्सिन का कैच छोड़ दिया। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम ने तीन सौ का आंकड़ा पार किया। लेकिन अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क ने महज एक रन देकर मार्को यान्सिन और डेविड मिलर को पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को और बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

  • 12 Oct 2023 5:21 PM IST

    क्लासन भी लौटे पवेलियन

    आक्रमक अंगाज में बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासन पारी के 45वें ओवर में हेजलवुड की एक बाउंसर पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। क्लासन ने 27 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली।

Created On :   12 Oct 2023 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story