Australia vs Bangladesh Live Updates: मिचेल मार्श ने खेली 177 रनों की मेराथन पारी, बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की लगातार सातवीं जीत
- सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
- टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है बांग्लादेश की टीम
डिजिटल डेस्क, पुणे। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 43वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश को लगभग पांच ओवर शेष रहते आठ विकटों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत में मिचेल मार्श ने सबसे अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए महज 132 गेंदों में 17 चौके और 9 छक्कों की मदद से 177 रन बनाए। जबकि दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट में अपनी सातवीं हार झेलनी पड़ी।
Live Updates
- 11 Nov 2023 2:25 PM IST
306 पर जाकर रूकी बांग्लादेश की पारी
तंजीद हसन (36 रन), लिटन दास (37 रन), कप्तान शान्तो (45 रन), महमूदुल्लाह (32 रन) और मुशफिकुर रहीम (21 रन) की छोटी-छोटी पारियों के बीच युवा बल्लेबाज तौहीद हृदय ने 74 रनों की शानदार पारी खेलकर बांग्लादेश के लिए एक बड़े टोटल की नींव रखी। जिसे मेहदी हसन मिराज ने अंतिम ओवरों में 29 रनों की तेज पारी खेल पूरा करते हुए बांग्लादेश की टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 306 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट और एडम जैम्पा ने दो-दो विकेट हासिल किए। - 11 Nov 2023 2:04 PM IST
तौहीद हृदय को स्टोइनिस ने भेजा पवेलियन
टूर्नामेंट के इस आखिरी मुकाबले में युवा बल्लेबाज तौहीद हृदय ने शानदार पारी खेलते हुए महज 79 गेंदों में 74 रन बनाकर वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया। लेकिन अपनी इस शानदार पारी को शतक में तब्दील करने से पहले हृदय मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौट गए। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 47 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 290 रन है। - 11 Nov 2023 1:49 PM IST
जैम्पा की फिरकी में फंसे मुशफिकुर रहीम
महमूदुल्लाह के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने तौहीद हृदय के साथ मिलकर बांग्लादेश के स्कोर को ढाई सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन एडम जैम्पा की गेंद पर एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में मुशफिकुर 24 गेंदों में 21 रन बनाकर विपक्षी कप्तान पैट कमिंस के हाथों कैच थमा बैठे। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 43 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन है।
- 11 Nov 2023 1:37 PM IST
तौहीद हृदय ने लगाया धमाकेदार अर्धशतक
इस टूर्नामेंट में पहली बार ऊपर बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज तौहीद हृदय ने मौके का बखूबी फायदा उठाते हुए महज 61 गेंदों में अपना पहला वर्ल्ड कप अर्धशतक ठोक दिया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 39 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 228 रन है।
- 11 Nov 2023 1:11 PM IST
सेट होने के बाद महमूदुल्लाह भी हुए रन आउट
पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे महमूदुल्ला ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 28 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। लेकिन तौहीद हृदय की कॉल पर एक रन चुराने की कोशिश में महमूदुल्लाह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। मार्नस लाबुशेन ने डाइविंग डायरेक्ट हिट लगाकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिकाया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 36 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन है।
- 11 Nov 2023 1:00 PM IST
बांग्लादेश का स्कोर दो सौ रनों के पार
कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने पहले से आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे तौहीद हृदय के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरते हुए पारी के 33वें ओवर में टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 203 रन है।
- 11 Nov 2023 12:41 PM IST
कप्तान शान्तो रन आउट होकर लौटे पवेलियन
तौहीद हृदय के साथ मिलकर शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश को बड़े टोटल की ओर लेकर जा रहे कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो दो रन चुराने की कोशिश में अपने अर्धशतक से पहले 57 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 30 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन है।
- 11 Nov 2023 12:22 PM IST
हृदय-शान्तो ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
लिटन दास के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे तौहीद हृदय ने कप्तान शान्तो के साथ मिलकर आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और पारी के 25वें ओवर में टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 25 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 161 रन है।
- 11 Nov 2023 11:54 AM IST
जैम्पा की फिरकी में फंसे लिटन दास
लिटन दास एक बार फिर से अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल सके। लिटन को 36 रन के निजी स्कोर पर एडम जैम्पा ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 106 रन है।
- 11 Nov 2023 11:50 AM IST
बांग्लादेश का स्कोर सौ रनों के पार
तंजीद हसन से मिली तेज शुरुआत को लिटन दास और कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो की जोड़ी ने आगे बढ़ाते हुए पारी के 16वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 105 रन है।
Created On :   11 Nov 2023 10:29 AM IST