Australia vs Afghanistan Live Updates: ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, तीन विकेट से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया

ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, तीन विकेट से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
दोनों टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला जीतना जरूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अफगानिस्तान को तीन विकटों से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया की इस ऐतिहासिक जीत में ग्लेन मैक्सवेल ने अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने चेज करते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए महज 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से 201 रनों की नाबाद पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल की इस ऐतिहासिक पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में जीत का छक्का लगाते हुए सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। जबकि दूसरी ओर इब्राहिम जादरान (129 रन) की शतकीय पारी बेकार गई और अफगानिस्तान की टीम नॉक-आउट राउंड में पहुंचने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाने से चुक गई।

Live Updates

  • 7 Nov 2023 3:33 PM IST

    इब्राहिम जादरान ने लगाया शानदार अर्धशतक

    इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे इब्राहिम जादरान ने इस मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 62 गेंदों में छह चौकों की मदद से अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने पारी के 21वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 21 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 103 रन है।

  • 7 Nov 2023 3:17 PM IST

    रहमानुल्लाह गुरबाज लौटे पवेलियन

    इस अहम मुकाबले में अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने वाले इनफॉर्म बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज जोश हेजलवुड की गेंद पर पुल शॉर्ट खेलने की कोशिश में मिचेल स्टार्क के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। गुरबाज 25 गेंदों में 21 रनन बनाकर आउट हुए। जबकि पहले पावरप्ले के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 46 रन है।

  • 7 Nov 2023 2:26 PM IST

    अफगानिस्तान ने की सधी हुई शुरुआत

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की इनफॉर्म ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत पांच ओवरों में बिना कोई जोखिम उठाए 27 रन जोड़ लिए। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 27 रन है।

  • 7 Nov 2023 1:37 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

    अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।

Created On :   7 Nov 2023 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story