जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट पर आया कप्तान रोहित शर्मा का बयान, बोले - विश्व कप जरूरी है, लेकिन उसका करियर अधिक महत्वपूर्ण है
- चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, पर्थ। फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर 2022 से होने जा रहा है। भारतीय टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए पहले ही यहां पहुंच चुकी है। इस बीच आगामी विश्व कप के मद्देनजर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जहां हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के कप्तानों ने शिरकत की। इस दौरान कप्तान रोहित भी मौजूद थे और यहां उनसे बुमराह की रिप्लेसमेंट को लेकर प्रश्न पूछा गया। इस दौरान हिटमैन ने बूम-बूम को लेकर दिल छूने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि, हमारे लिए वर्ल्ड कप जरूरी है, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी बुमराह हैं। उनको लेकर कोई रिस्क नहीं ले सकते।
बुमराह एक क्वालिटी बॉलर हैं ...
कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "चोटें खेल का हिस्सा हैं। इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। अगर आप इतने सारे मैच खेलते हैं, तो चोट लग सकती है। हमारा ध्यान बेंच स्ट्रेंथ में सुधार करने पर है। इसलिए आपने देखा कि, हम युवाओं को मौके देते हैं।" बुमराह के बारे में उन्होंने कहा, "वह एक क्वालिटी बॉलर हैं। दुर्भाग्य से इंजुरी होती रहती है। इसका कुछ नहीं कर सकते। हमने उनकी चोट को लेकर काफी विशेषज्ञयों से बात की, लेकिन कोई अच्छा रिस्पॉन्स नहीं आया। वर्ल्ड कप जरुरी है, लेकिन उसका करियर ज्यादा जरुरी है। अभी वह 27-28 का ही है, उसके आगे काफी लंबा करियर है। उनकी कमी जरूर खलेगी।"
मोहम्मद शमी है फिट
बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "शमी को दो हफ्ते पहले कोविड हुआ था। वह एनसीए में ठीक होकर ब्रिस्बेन पहुंचे हैं। वह भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस करेंगे। कोविड के बाद रिकवरी अच्छी रही है। उन्होंने तीन-चार बॉलिंग सेशन किए हैं, पूरी इंटेसिटी के साथ हमने खिलाड़ियों को मैनेज करने की काफी कोशिश की है।"
चिर-प्रतिद्वंदी के खिलाफ भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच दीपावली से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। यह मैच मेलबर्न मे खेला जाएगा। बता दें, पाकिस्तान ने पिछले साल यूएई में भारत को 10 विकेट से मात देकर विश्व कप में उसके खिलाफ चल रहे अजेय विश्व कप अभियान को रोक दिया था। जाहिरतौर, पर भारत इस साल जीत हासिल कर दोबारा विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहेगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
Created On :   15 Oct 2022 1:41 PM IST