कियारा और कृति के लटको-झटको से बंधा महिला प्रीमियर लीग का समां, एपी ढिल्लों के रैप पर झूमे फैंस
- महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 23 दिनों तक 5 टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज से महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। महिला क्रिकेट को नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत की है। मुंबई में होने वाले महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 23 दिनों तक 5 टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे। इस ऐतिहासिक लीग के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कियारा अडवानी और कृति सेनन अपने डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। वहीं सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने रैप सॉन्ग से सभी फैंस को झूमने को मजबूर कर दिया। सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस महिला और गुजरात जाइंट्स का मुकाबला होने वाला है। यह मुकाबला शाम आठ बजे से खेला जाएगा।
— GreatIndianNewz (@GreatIndianNewz) March 4, 2023
कियारा अडवानी, कृति सेनन और एपी ने दिए शानदार परफॉर्मेंस
— cricket_msdkohli (@Cricket_msdvrt) March 4, 2023
— Cric Irfan (@Irfan_irru_17) March 4, 2023
— Kriti Sanon FC (@kritisworld) March 3, 2023
— justmythoughts (@aspiring_fella) March 4, 2023
महिला प्रीमियर लीग की ट्रॉफी
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में हिस्सा लेने वाली पांचों टीमों की कप्तानों ने इस ऐतिहासिक लीग की ट्रॉफी का उद्घाटन किया।
— The Bridge (@the_bridge_in) March 4, 2023
Created On :   4 March 2023 6:46 PM IST