ऐतिहासिक लीग की शुरुआत से पहले महिला प्रीमियर लीग का ऑफिशियल एंथम हुआ रिलीज
- सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस महिला और गुजरात जाइंट्स की टीमें आमने-सामने हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शनिवार 4 मार्च का दिन महिला क्रिकेट के लिए बेहद यादगार रहने वाला है क्योंकि आज से महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। महिला क्रिकेट को नई बुलंदियों पर पहुंचाने और पुरुषों की इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता को देखते हुए बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग की भी शुरुआत की है। सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस महिला और गुजरात जाइंट्स की टीमें आमने-सामने रहने वाली हैं। इस महामुकाबले से पहले बीसीसीआई द्वारा इस ऐतिहासिक लीग का ऑफिशियल एंथम रिलीज किया गया है।
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
बीसीसीआई ने किया रिलीज
बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर का ऑफिशियल एंथम आज सोशल मीडिया के जरिए लांच किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह और डब्ल्यूपीएल ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस एंथम को शेयर किया। महिला प्रीमियर लीग के ऑफिशियल एंथम का नाम "ये तो बस शुरुआत है" है। दो मिनट के इस वीडियो में शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा समेत कई महिला खिलाड़ी नजर आईँ। डब्ल्यूपीएल के इस ऑफिशियल एंथम को शंकर महादेवन, हरदीप कौर और नीति मोहन ने लिखा है। इस ऑफिशियल एंथम के जरिए महिला क्रिकेट और समय के साथ स्पोर्ट के डेवलपमेंट को बताया गया है।
इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच
इस ऐतिहासिक लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस महिला और गुजरात जाइंट्स की टीमें आमने-सामने रहने वाली हैं। इस ऐतिहासिक मुकाबले में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तानी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत संभालने वाली हैं। जबकि गुजरात जाइंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी बेथ मूनी के हाथों में रहने वाली हैं। यह मुकाबला शाम आठ बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
Created On :   4 March 2023 5:06 PM IST