World Cup 2019: बांग्लादेश ने विंडीज को 7 विकेट से हराया, शाकिब-लिटन की धमाकेदार पारी

World Cup 2019: बांग्लादेश ने विंडीज को 7 विकेट से हराया, शाकिब-लिटन की धमाकेदार पारी
हाईलाइट
  • ICC वनडे वर्ल्ड कप के 23वें मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है
  • बांग्लादेश की टीम ने 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया
  • पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वनडे वर्ल्ड कप के 23वें मैच में शाकिब और लिटन दास की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉन्टन के मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेशी टीम के कप्तान मशरफे मोर्तजा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

शाकिब ने 124 रन की पारी खेली। वहीं, लिटन दास ने 94 और तमीम इकबाल ने 48 रन का योगदान दिया। शाकिब ने 8 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट भी झटके। शाकिब को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुस्ताफिज़ुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने तीन-तीन विकेट झटके। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 96 रनों का पारी शाई होप ने खेली। 121 गेंदों पर खेली अपनी इस पारी में होप ने केवल 4 चौके और एक छक्का लगाया। एविन लुईस (70) और शिमरोन हेटमायर (50) ने भी अर्धशतक लगाए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज आंद्रे रसेल और ओशाने थॉमस को एक-एक विकेट मिला।

स्कोरकार्ड : वेस्टइंडीज

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
क्रिस गेल कै. रहीम बो. सैफुद्दीन 0 13 0 0
एविन लुईस कै. (सब.) शब्बीर बो. शाकिब 70 67 6 2
शाई होप कै. लिटन बो. मुस्तफिजुर 96 121 4 1
निकोलस पूरन कै. सरकार बो. शाकिब 25 30 2 1
शिमरॉन हेटमायर कै. तमीम बो. मुस्तफिजुर 50 26 4 3
आंद्रे रसेल कै. रहीम बो. मुस्तफिजुर 0 2 0 0
जेसन होल्डर कै. महमूदुल्लाह बो. सैफुद्दीन 33 15 4 2
डैरेन ब्रावो बो. सैफुद्दीन 19 15 0 2
ओशाने थॉमस नाबाद 6 11 0 0

रन : 321/8, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 22.

विकेट पतन : 6/1, 122/2, 159/3, 242/4, 243/5, 282/6, 297/7, 321/8.

गेंदबाजी : मशरफे मुर्तजा: 8-1-37-0, मोहम्मद सैफुद्दीन: 10-1-72-3, मुस्तफिजुर रहमान: 9-0-59-3, मेहदी हसन: 90-57-0, मोसादेक हुसैन: 6-0-36-0, शाकिब अल हसन: 8-0-54-2.

स्कोरकार्ड : बांग्लादेश

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
तमीम इकबाल रनआउट (कॉटरेल) 48 53 6 0
सौम्य सरकार कै. गेल बो. रसेल 29 23 2 2
शाकिब अल हसन नाबाद 124 99 16 0
मुशफिकुर रहीम कै. होप बो. थॉमस 1 5 0 0
लिटन दास नाबाद 94 69 8 4

रन : 322/3, ओवर : 41.3, एक्स्ट्रा : 26.

विकेट पतन : 52/1, 121/2, 133/3.

गेंदबाजी : शेल्डन कॉटरेल: 10-0-65-0, जेसन होल्डर: 9-0-62-0, आंद्रे रसेल: 6-0-42-1, शेनॉन गेब्रिएल: 8.3-0-78-0, ओशाने थॉमस: 6-0-52-1, क्रिस गेल: 2-0-22-0. 

 

टीमें :

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, आंद्रे रसेल, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस, शेनॉन गेब्रिएल।

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

Created On :   17 Jun 2019 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story