दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, सीरीज में अजेय बढ़त बनाने उतरेगी भारतीय टीम
- भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 36 सालों से अजेय है
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 132 रनों से बड़ी जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम दूसरे मैच में भी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। वहीं पहले मैच में करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
दोनों टीमों में होंगे बड़े बदलाव
सीरीज के दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें प्लेइंग-11 में बड़े बदलावों के साथ उतर सकती हैं। जहां भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी होनी तय मानी जा रही है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर कर सकती है। जबकि युवा स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को भी प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। साथ ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं।
दिल्ली के मैदान में अजेय है भारत
इस अहम सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 36 सालों से अजेय है। दिल्ली के मैदान पर भारत ने आखिरी बार साल 1987 में कोई टेस्ट मैच गंवाया था। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैदान पर कुल 7 टेस्ट खेले हैं और साल 1959 के बाद से उसे जीत का इंतजार है। वहीं भारतीय टीम ने इस मैदान अब तक कुल 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें से 13 मैच भारत ने जीते हैं जबकि महज 6 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर/ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुसेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क।
Created On :   16 Feb 2023 2:09 PM IST