क्रिकेट: रैना ने कहा- धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान, उन्होंने टीम को बदला

Suresh Raina said, MS Dhoni is best captain India ever had
क्रिकेट: रैना ने कहा- धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान, उन्होंने टीम को बदला
क्रिकेट: रैना ने कहा- धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान, उन्होंने टीम को बदला
हाईलाइट
  • रैना ने अपने करियर की अधिकतर क्रिकेट धोनी की कप्तानी में ही खेली है
  • रैना ने कहा
  • महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि, महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। रैना 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। टीम ने धोनी की कप्तानी में ही 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था। रैना ने अपने करियर की अधिकतर क्रिकेट धोनी की कप्तानी में ही खेली है।

धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से आराम पर हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वापसी करेंगे। रैना ने एक कार्यक्रम में कहा, मुझे लगता है कि हमारे पास वो कप्तान है जिसने भारतीय टीम को बदल दिया और हमारे पास वही इंसान ड्रैसिंग रूम में है।

इस सीजन को लेकर रैना ने कहा, इस सीजन हमारी टीम के पास कई नए खिलाड़ी हैं। पीयूष चावला हैं, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन, साई किशोर ने तमिलनाडु के लिए अच्छी गेंदबाजी की है। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है।

Created On :   13 Feb 2020 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story