धवन के धमाके पर भारी पड़ी राहुल त्रिपाठी की लाठी, पंजाब के विजयरथ को रोककर हैदराबाद ने हासिल की सीजन की पहली जीत
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। रोमांचक रविवार का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स के विजयरथ को रोकते हुए 8 विकटों से मुकाबले को अपने नाम कर सीजन की पहली जीत हासिल की। हैदराबाद की इस जीत में टीम के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे मयंक मारकंडे और अनुभवी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई।
कप्तान शिखर धवन की धमाकेदार पारी
हैदराबाद के नए कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पावरप्ले में ही पंजाब के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद शिखर धवन और सैम करन ने 41 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी को संभाला। लेकिन हैदराबाद के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे लेग स्पिनर मयंक मारकंडे ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक के बाद एक चार विकेट चटकाकर पंजाब के मीडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। जहां एक ओर एक-एक कर सभी बल्लेबाजी पवेलियन लौट रहे थे वहीं दूसरी ओर कप्तान शिखर धवन ने अपनी टीम के लिए एक जूझारु पारी खेल रहे थे। अंत में धवन ने 61 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 66 गेंदों में 99 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 143 रनों के सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। हैदराबाद की ओर से मयंक मारकंडे ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए।
राहुल और मार्करम ने खेली शानदार पारियां
अपने होम ग्राउंड पर छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने पावरप्ले में एक विकेट गवांकर महज 34 रन बनाए। पावरप्ले के बाद भी पंजाब के गेंदबाजों ने शिकंजा कसकर रखा और हैदराबाद के बल्लेबाजों को तेजी से रन नहीं बनाने दिए। लेकिन मयंक के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी और एडन मार्करम की जोड़ी ने महज 46 गेंदों में शतकीय साझेदारी कर 17 गेंदें शेष रहते हैदराबाद को सीजन की पहली जीत दिलाई। राहुल त्रिपाठी ने 74 और कप्तान मार्करम ने 37 रनों की नाबाद पारी खेली। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और राहुल चहर ने एक-एक विकेट हासिल किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कुरेन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
Created On :   9 April 2023 7:29 PM IST